Advertisement

Bihar: सीएम नीतीश ने अपने ही मंत्री पर साधा निशाना, राजद को भी दिया कड़ा संदेश

नई दिल्लीः बिहार के सीएम नीतीश कुमार अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है। इस बार भी सीएम नीतीश ने इशारों- इशारों में बहुत बड़ी बात कह दी। उन्होंने सरकार में मंत्री और राजेडी के नेता आलोक मेहता पर निशाना साधा। बता दें कि राज्य में बड़े स्तर पर इस बार शिक्षकों की […]

Advertisement
Bihar: सीएम नीतीश ने अपने ही मंत्री पर साधा निशाना, राजद को भी दिया कड़ा संदेश
  • November 1, 2023 6:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः बिहार के सीएम नीतीश कुमार अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है। इस बार भी सीएम नीतीश ने इशारों- इशारों में बहुत बड़ी बात कह दी। उन्होंने सरकार में मंत्री और राजेडी के नेता आलोक मेहता पर निशाना साधा। बता दें कि राज्य में बड़े स्तर पर इस बार शिक्षकों की भर्ती हुई थी। वहीं शिक्षक भर्ती का सारा क्रेडिट राजद के नेता और मंत्री ले रहे थे। शायद यह खबर सीएम नीतीश तक पहुंची। इसी का जिक्र करते हुए उन्होंने राजद को कड़ा संदेश दे दिया। मंच पर राजद कोटे के मंत्री आलोक मेहता की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि जितनी पार्टी है, अपनी तरफ से यह छपवा दे रही है कि हम यह कर दिए है।

हम किसी काम का क्रडिट नहीं लेते है – सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से बिहार के विकास के लिए हमलोगों ने काफी काम किया है। युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र का वितरण भी किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा यदि 50 हज़ार नियुक्ति पत्र वितरण भी किया जाता है तो समाचार पत्रों में बड़ी-बड़ी सुर्खियां बन जाती है जबकि हमलोगों के विकास कार्यों की चर्चा बहुत कम होती है। कल 2 नवंबर को हमलोग राज्य सरकार द्वारा 1 लाख 20 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करने वाले है।

पहले आठ घंटे मिलती थी बिजली

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मेरा आग्रह है कि इन कामों को तेजी से और बेहतर ढंग से निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप संपन्न कराएं। पहले बिहार में बिजली की क्या स्थिति थी, यह आप सभी को मालुम है। जब हमें बिहार में काम करने का मौका मिला तो उस समय मात्र 700 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हुआ करती थी। राजधानी पटना में लगभग 8 घंटे ही बिजली की आपूर्ति होती थी।

भाजपा वाले उटपटांग बातें करते है

भाजपा कह रही है कि बिहार लोक सेवा आयोग पैसा लेकर शिक्षकों को नौकरी दी ? इस सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आपलोग जानते हैं कि आजतक कितना अच्छा से यहां काम हुआ है। जब वे लोग सरकार में साथ में थे तो कभी इस तरह की बात नहीं बोलते थे, अब उटपटांग बातें करते हैं। उनलोगों को ऊपर से कहा जाता है कि यहां बहुत बढ़िया काम हो रहा है इसलिए विरोध करो, दुष्प्रचार करो

Advertisement