बिहार: जहरीली शराब से हुई मौतों के सवाल पर आपा खो बैठे CM नीतीश, गुस्से से हुए लाल

पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सवाल पर अपना आपा खो बैठे और गुस्से से लाल हो गए। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर सवाल उठाया था, जिसे लेकर नीतीश भड़क गए। इस दौरान विधानसभा में सत्ता पक्ष […]

Advertisement
बिहार: जहरीली शराब से हुई मौतों के सवाल पर आपा खो बैठे CM नीतीश, गुस्से से हुए लाल

Vaibhav Mishra

  • December 14, 2022 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सवाल पर अपना आपा खो बैठे और गुस्से से लाल हो गए। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर सवाल उठाया था, जिसे लेकर नीतीश भड़क गए। इस दौरान विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई।

सख्ती से लागू हो नशाबंदी- तारकिशोर

बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि नशाबंदी को लागू करने के तरीके को और बेहतर करने की ज़रूरत है। इसे सख्ती से लागू करने के साथ-साथ दंड देने के तरीके को भी बदलने की ज़रूरत है।

कौन किसे ठग रहा है? पता नहीं चल रहा

तारकिशोर प्रसाद ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने 2025 तक अपनी गद्दी सुरक्षित कर ली है। अब राजद जदयू को ठग रही है या जदयू राजद को ठग रही है यह पता नहीं चल रहा है लेकिन जदयू के लोगों से कहूंगा कि 2025 का उनका भविष्य किसके हाथ में है वे उसकी चिंता शुरू कर दें।

बता दें कि कई मुद्दों को लेकर आज बिहार विधानसभा के बाहर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने प्रदर्शन किया। पिछले कई दिनों से भाजपा नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार पर ज्यादा हमलावर हो गई है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement