बिहार के CM नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने के लिए मिशन पर निकले, जानें आज किस-किस से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी के खिलाफ 2024 के लिए पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया है. नीतीश लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं और बार-बार 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं. इसी बीच सीएम नीतीश विपक्षी दलों में एकता […]

Advertisement
बिहार के CM नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने के लिए मिशन पर निकले, जानें आज किस-किस से करेंगे मुलाकात

Mohmmed Suhail Mewati

  • September 5, 2022 11:08 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी के खिलाफ 2024 के लिए पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया है. नीतीश लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं और बार-बार 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं. इसी बीच सीएम नीतीश विपक्षी दलों में एकता कायम करने की कोशिश में अलग-अलग दलों के नेताओं से मुलाकात करने के लिए आज तीन दिन के दौरे पर दिल्ली जाएंगे. दिल्ली में रहकर नीतीश कुमार विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करेंगे. बता दें कि नीतीश 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्ष को एक मंच पर लाने की कोशिश करेंगे.

वहीं, जेडयू का मानना है कि नीतीश ने बिहार में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहे है। उन्हें अब राष्ट्रीय भूमिका में आना चाहिए। जेडीयू नेता ने बताया कि नीतीश कुमार दिल्ली दौरे के दौरान एनसीपी शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिलने की संभावना है. वहीं, नीतीश और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के बीच भी मुलाकात हो सकती है।

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी करेंगे मुलाकात

बता दें कि दिल्ली दौरे पर जाने से पहले सीएम नीतीश ने रविवार को पटना में कहा कि सारी विपक्षी पार्टी एक हो जाएं और मिलकर के चुनाव लड़ेंगे तो भारी सफलता मिलेगी। हम संख्या की बात नहीं करते बस यही बात है कि एक साथ होकर लड़ेंगे तो भारी सफलता हाथ लगेगी. हम लोग कुल 7 पार्टी हैं. इनमें से चार पार्टी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. वहीं, इसी बीच राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे.

विपक्ष एक होने पर 75% से ज्यादा वोट मिलेगा- जेडीयू अध्यक्ष

नीतीश के दिल्ली दौरे पर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि, नीतीश दिल्ली में विपक्षी एकता के लिए काम करेंगे. 38 फीसदी वोट बीजेपी के खिलाफ है. अगर 62 प्रतिशत एक हो जाएं तो. यह 75% से ज्यादा हो जाएगा. वहीं नीतीश कुमार आज सुबह जनता दरबार के बाद दोपहर में दिल्ली के लिए निकलेंगे.

Congress Rally: राहुल गांधी बोले- ‘नरेंद्र मोदी दो उद्योपतियों के समर्थन के बिना प्रधानमंत्री नहीं बन सकते’

Advertisement