बिहार, Cm nitish kumar बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्यसभा में भेजे जाने को लेकर सियासी गलियारों में तमाम तरह की अटकले लगाई जा रही है. कुछ लोग इसे सच बता रहे है, तो कुछ लोग इसे सियासी अफवाह करार दे रहे है. प्रदेश में इस बात की भी चर्चा है कि बीजेपी नीतीश कुमार को राज्यसभा में भेजकर अपना नया सीएम उम्मीदवार बना सकती है, क्योंकि शराबबंदी के मामले में नीतीश कुमार पर जमकर सियासी हमले हुए और इससे पार्टी के छवि को भी नुकसान पंहुचा है।
नीतीश कुमार के राज्यसभा में जाने वाली ख़बरों को अफवाह बताकर JDU का बयान सामने आया है. जनता दल यूनाइटेड और बिहार सरकार में मंत्री संजय कुमार झा ने ट्वीट कर लिखा कि मैं इस तरह की अफवाह से हैरान हूं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यसभा जाने पर विचार कर रहे हैं. यह एक गलत अफवाह है और सच्चाई कुछ और ही है. उन्होंने लिखा कि नीतीश कुमार के पास बिहार के लोगों की सेवा करने का जनादेश है और वह मुख्यमंत्री के रूप में पूरे कार्यकाल को जारी रखेंगे, वे कहीं नहीं जाएंगे। JDU नेता संजय कुमार झा ने ने आगे लिखा कि , नीतीश कुमार 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में NDA का चेहरा थे और इसी की बदौलत लोगों ने गठबंधन को वोट देकर सत्ता में उन्हें भेजा था. बिहार के मुख्यमंत्री लोगों की सेवा करने में हमेशा आगे रहते है और उनमें हर वो क्षमता है जो एक सूबे के मुखिया में होनी चाहिए। उन्होंने लिखा कि मैं सभी से इस तरह के दुष्प्रचार से दूर रहने की अपील करता हूँ।
दरअसल, हालंही में नीतीश कुमार ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में बताया था कि वे तीन सदनों के सदस्य रह चुके हैं, सिर्फ राज्यसभा बाकी है. उन्होंने कहा कि यदि मुझे राज्यसभा में सेवा का मौका मिले तो, मैं जरूर जाना चाहूंगा। सीएम नीतीश के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में उनके राज्यसभा जाने की खबरे तेज हो गई थी, वहीं बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने इस बात पर यहां तक कह दिया था कि अगर नीतीश कुमार राज्य सभा में जाना चाहते हैं तो बीजेपी उनकी इच्छा को पूरा करेगी और ऐसा होने की स्थिति में फिर बिहार में बीजेपी का नया मुख्यमंत्री बनेगा।
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…