हैदराबाद। बिहार में बुधवार को नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बना ली है। नीतीश ने सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली। इसी बीच तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की विधायक और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी कविता (K. Kavitha) ने कहा कि बिहार का राजनीतिक घटनाक्रम पूरे देश के लिए एक सकारात्मक बदलाव है।
टीआरएस की विधायक कविता ने कहा कि, बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ‘पिछले दरवाजे से राजनीति के दौर’ का सीधा जवाब दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार और नालंदा विश्वविद्यालयों ने हमेशा दुनिया को रास्ता दिखाया है और अब वही देश के लिए भी कर रहे हैं.
तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने कहा कि, यह पूरे देश के लिए सकारात्मक बदलाव है क्योंकि नीतीश कुमार ने ‘पिछले दरवाजे से राजनीति के दौर’ का सही तरह से जवाब दिया है, मैं यह व्यक्तिगत रूप से मानती हूं. पिछले दरवाजे की राजनीति चाहे एक तरफ हो या दूसरी तरफ हो, यह रुकना चाहिए और बिहार से ये रास्ता शुरू कर दिया है.” कविता ने आगे कहा कि वह बिहार के लोगों द्वारा दिए गए फैसले को बनाए रखने के लिए कुमार और महागठबंधन के प्रयासों की सराहना करती हैं.
बता दें कि नीतीश कुमार ने बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से होने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल सहित अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर नई सरकार बनाई. नीतीश कुमार ने आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…