Inkhabar logo
Google News
Bihar: चिराग पासवान बोले- I.N.D.I.A गठबंधन चुनाव तक रहेगा या नहीं इस पर भी सवाल है

Bihar: चिराग पासवान बोले- I.N.D.I.A गठबंधन चुनाव तक रहेगा या नहीं इस पर भी सवाल है

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने विपक्षी महागठबंधन I.N.D.I.A पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ये गठबंधन चुनाव तक रहेगा या नहीं इस बार पर भी अभी प्रश्न चिह्न है. जिस तरीके से ममता बनर्जी ने कांग्रेस को सिर्फ 2 सीटें देने की बात कही है. पंजाब में आम आदमी पार्टी सारी सीटों पर लड़ने की बात कह रही है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी ने भी 1-2 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. मुझे नहीं लगता कि ये गठबंधन लोकसभा चुनाव से पहले तक टिका रहेगा.

गिरिराज सिंह ने भी साधा निशाना

इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षी महागठबंधन I.N.D.I.A पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह विपक्षी दलों का आपसी गठबंधन नहीं, बल्कि यह स्वार्थ का गठबंधन है. गिरिराज ने कहा कि इस गठबंधन से कांग्रेस को नुकसान होगा. पश्चिम बंगाल, बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश ,पंजाब समेत सारे राज्यों की सीटें जोड़ें और फिर देखें इसमें कांग्रेस को कितनी मिलती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गठबंधन के जरिए कांग्रेस को खत्म करने की साजिश रची गई है.

राहुल की न्याय यात्रा पर कसा तंज

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि अच्छा होगा अगर राहुल गांधी न्याय यात्रा निकालने की जगह पर ज्ञान यात्रा निकालें. बता दें कि कांग्रेस ने कहा है कि ‘भारत न्याय यात्रा’ लोगों को सामाजिक और आर्थिक न्याय दिलाने के लिए है. मालूम हो कि राहुल की पहली यात्रा, भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से हुई थी, जो कि कश्मीर में जाकर खत्म हुई थी। इस यात्रा में राहुल ने दक्षिण से उत्तर का सफर किया था.

यह भी पढ़ें-

Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामले में चिराग पासवान की बड़ी मांग, कहा-अगर सदन में…

Tags

Chirag Paswanhindi newsI.N.D.I.A Allianceindia newsinkhabarlatest india news updateslok janshakti party (ram vilas)
विज्ञापन