पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद चल रही सियासी अटकलों पर कहा है कि ऐसी इफ्तार पार्टियों में सभी पार्टी के नेताओं को निमंत्रण भेजा जाता है और इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं होता है।
मुख्यमंत्री नीतीश ने आगे कहा कि हम भी अगर ऐसी इफ्तार पार्टी का आयोजन करते है तो उसमें सभी पार्टी के नेताओं को निमंत्रण भेजते है और इसमें शामिल होने का कोई राजनीतिक मतलब नहीं होता है. बता दें कि राजद की इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद पटना के राजनीतिक गलियारों में जेडीयू-राजद के दोबारा साथ आने की चर्चा बढ़ गई थी।
गौरतलब है कि शुक्रवार को बिहार क मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे. इस दौरान वे बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद और पूर्व मंत्री तेज प्रताप के साथ बैठे नजर आए थे. इफ्तार पार्टी की इस तस्वीर के मीडिया में आने के बाद बिहार की राजनीति में अटकलों का बाजार गर्म हो गया. जिसपर आज मुख्यमंत्री नीतीश ने सफाई दी है।
बिहार की राजनीति में चल रही इन अटकलों के बीच शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट ने डोरंडा कोषागार मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को जमानत दे दी. अदालत ने जमानत के साथ लालू प्रसाद यादव पर 10 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया।
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…