Bihar Chhapra Saran Mob Lynching: बिहार के छपरा में 3 चोरों की भीड़ ने की हत्या, पशु चोरी के आरोप में हुई मॉब लिंचिंग, इलाके में तनाव

Bihar Chhapra Saran Mob Lynching: बिहार में एक बार फिर मॉब लिचिंग की घटना घटी है. बिहार के सारण जिला हेडक्वॉर्टर छपरा में गुस्साए लोगों ने 3 संदिग्ध चोरों को पीट-पीटकर मार डाला. वहीं एक चोर गंभीर रूप से घायल है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना संदिग्ध मवेशी चोरी से जुड़ा है. पहले से ही बाढ़ के प्रकोप के कारण आलोचनाओं से घिरी बिहार की नीतीश कुमार सरकार के लिए छपरा मॉब लिंचिंग की घटना और मुश्किलें खड़ी कर सकती है और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement
Bihar Chhapra Saran Mob Lynching: बिहार के छपरा में 3 चोरों की भीड़ ने की हत्या, पशु चोरी के आरोप में हुई मॉब लिंचिंग, इलाके में तनाव

Aanchal Pandey

  • July 19, 2019 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

छपरा. Bihar Chhapra Saran Mob Lynching: बिहार सारण जिला हेडक्वॉर्टर छपरा में गुस्साई भीड़ ने गुरुवार देर रात 3 चोरों की हत्या कर दी. बिहार की नीतीश कुमार सरकार में एक बार फिर मॉब लिंचिंग की घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. पुलिस ने बताया कि भीड़ ने संदिग्ध मवेशी चोरों को पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना छपरा के बनियापुर थाना क्षेत्र स्थित नंदलाल टोला गांव में घटी. ग्रामीणों की मानें तो 3 चोर गाड़ी से आए थे और मवेशी चोरी की फिराक में थे, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने संदिग्ध चोरों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. एक संदिग्ध चोर मौके से फरार हो गया.

छपरा के नंदलाल टोला गांव के निवासियों का कहना है कि गुरुवार देर रात 4 चोर पिकअप वैन लेकर आए और उन्होंने एक घर के बाहर बंधी मवेशी खोलने की कोशिश की. इस दौरान मवेशी मालिक की नींद खुल गई और उसने शोर मचा दिया. कुछ ही पलों में ग्रामीणों ने सभी चोरों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. ग्रामीणों की पिटाई में 3 चोरों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक चोर गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक चोरों की पहचान नहीं हो पाई है.

पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंची. इस घटना के बाद बिहार की नीतीश कुमार सरकार में प्रशासन की स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं. मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही मॉब लिंचिंग का हब माने जाने वाले झारखंड में तबरेज अंसारी नाम के शख्स को हिंसक भीड़ ने मार डाला था. तबरेज अंसारी पर बाइक चोरी का आरोप लगा था. इस घटना की देशभर में आलोचना हुई थी और लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. अब छपरा मॉब लिंचिग की घटना के बाद बिहार सरकार की किरकिरी तय है.

Karnataka JDS Congress HD Kumaraswamy Govt Crisis Live Updates: कर्नाटक के राज्यपाल वाजुभाई पटेल ने सीएम एचडी कुमारस्वामी को आज सदन में बहुमत साबित करने के लिए कहा, बीजेपी विधायकों ने रात भर विधानसभा के बाहर दिया धरना

UPSSSC Forest Guard Wildlife Guard Jobs 2019: उत्तर प्रदेश यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्ड लाइफ गार्ड के 665 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी, अप्लाई www.upsssc.gov.in

Tags

Advertisement