पटना। बिहार में सत्ता परिर्तन के बाद नीतीश कैबिनेट (Bihar Cabinet) का आज विस्तार होगा. आरजेडी के कोटे से तेज प्रताप समेत 16 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, इसके अलावा जेडीयू (JDU) से 11 और कांग्रेस के 2 मंत्री बनेंगे. महागठबंधन में शामिल जीतन राम मांझी की पार्टी हम (HAM) से एक विधायक को मंत्री बनाने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक को भी शपथ का न्यौता मिला है. बता दें कि कैबिनेट विस्तार में जातिगत समीकरणों का भी खास ध्यान रखा गया है. इसमें 8 यादव, 4 मुसलमान, 6 दलित और 6 ऊंची जाति से मंत्री होंगे.
बता दें कि बिहार में नई सरकार में राजभवन में आज सुबह साढ़े 11 बजे राज्यपाल फागु चौहान नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में 31 नए मंत्री शामिल होंगे. वहीं, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम की शपथ 10 अगस्त को ही ले चुके हैं.
गौरतलब है कि बिहार में नई सरकार के गठन के पांच दिन बाद जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और जीतन राम मांझी की पार्टी हम (HAM) में सहमति बन गई और आज यानी 16 अगस्त को कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में 31 नए मंत्री शामिल होंगे. इसमें 79 सीटों वाली आरजेडी के 16 मंत्री बनाए जाएंगे. जबकि 45 विधायकों वाली जेडीयू के 11 विधायक मंत्री शामिल होंगे, यानी विधायकों की संख्या के आधार पर आरजेडी का पलड़ा भारी है. इनके अलावा कांग्रेस के दो विधायक, HAM के एक और एक निर्दलीय विधायक को भी मंत्री पद की शपथ लेने के लिए न्योता भेजा गया है।
तेज प्रताप यादव
आलोक मेहता
सुधाकर सिंह
सरबजीत कुमार
अख्तरुल शहीन
कार्तिक सिंह
समीर महासेठ
सुरेंद्र राम
चंद्रशेखर
ललित यादव
अनिता देवी
सुरेंद्र यादव
भाई वीरेंद्र
रामानंद यादव
शहनवाज
भारत भूषण मंडल
जेडीयू कोटे से कौन-कौन बनेंगे मंत्री?
अशोक चौधरी
शीला मंडल
जयंत राज
मदन सहनी
श्रवण कुमार
संजय झा
लेशी सिंह
जमा खान
विजय चौधरी
बिजेंद्र यादव
सुनील कुमार
कांग्रेस और HAM से मंत्री
वहीं, इसके अलावा नीतीश कैबिनेट में आज कांग्रेस से आफाक आलम और मुरारी गौतम भी मंत्री पद की शपथ लेंगे, जबकि HAM से मांझी के बेटे संतोष सुमन को मंत्री बनाया जाएगा.
PM Modi Speech: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन, जानिए मुख्य बातें
पटना जिले के मसौढ़ी में ठंड के कारण 12 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की घटना…
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को भाजपा सांसदों पर तीखा हमला…
आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर गुजरात में देखने…
400 से ऊपर AQI बहुत खराब स्थिति है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर हो सकता…
मध्य प्रदेश के देवास से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार…
20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब 6 बजे एलपीजी टैंकर और ट्रक के…