Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार: 16 जून को नीतीश सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, JDU विधायक रत्नेश सदा बनेंगे मंत्री

बिहार: 16 जून को नीतीश सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, JDU विधायक रत्नेश सदा बनेंगे मंत्री

पटना। बिहार की नीतीश कुमार सरकार का 16 जून को मंत्रिमंडल विस्तार होगा. इस दौरान जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक रत्नेश सदा मंत्री पद की शपथ लेंगे. पटना स्थित राजभवन में 16 जून को सुबह साढ़े 10 बजे यह शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई […]

Advertisement
बिहार: 16 जून को नीतीश सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, JDU विधायक रत्नेश सदा बनेंगे मंत्री
  • June 14, 2023 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार की नीतीश कुमार सरकार का 16 जून को मंत्रिमंडल विस्तार होगा. इस दौरान जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक रत्नेश सदा मंत्री पद की शपथ लेंगे. पटना स्थित राजभवन में 16 जून को सुबह साढ़े 10 बजे यह शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बता दें कि सदा सहरसा जिले की सोनवर्षा विधानसभा सीट से विधायक हैं.

कल मांझी के बेटे ने नीतीश कैबिनेट छोड़ी

इससे पहले कल यानी मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता संतोष सुमन ने सबको चौंकाते हुए नीतीश कुमार सरकार से इस्तीफा दे दिया. संतोष महागठबंधन सरकार में हिंदुस्तान आवाम मोर्चे के कोटे से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री थे. विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में जुटे नीतीश सरकार के लिए संतोष सुमन का इस्तीफा बड़ा झटका माना जा रहा है.

इस्तीफे के बाद संतोष सुमन ने क्या कहा?

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता और नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने मंत्री पद छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ‘हम’ पार्टी का जनता दल (यूनाइटेड) में विलय करवाना चाहते थे. वे हमारा अस्तित्व खत्म करना चाह रहे थे. बता दें कि संतोष सुमन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘हम’ पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी के बेटे हैं.

Advertisement