Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bihar Bypoll Election Results 2019 BJP, JDU. RJD, Congress, VIP: बिहार के 5 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद को 2 सीट, जदयू को 1 सीट, असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम को 1 सीट और एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली, इस उपचुनाव में एनडीए को करारा झटका

Bihar Bypoll Election Results 2019 BJP, JDU. RJD, Congress, VIP: बिहार के 5 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद को 2 सीट, जदयू को 1 सीट, असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम को 1 सीट और एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली, इस उपचुनाव में एनडीए को करारा झटका

Bihar By Election Results BJP, JDU. RJD, Congress, VIP:बिहार में किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम को जीत मिली है.वहीं राजद को सिमरी बख्तियारपुर, बेलहर, विधानसभा में जीत मिली है और बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री की पार्टी जदयू को एक सीट नाथनगर सीट पर ही जीत मिली है. भाजपा से बागावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ रहे करणजीत सिंह को दुरौंधा विधानसभा सीट पर जीत मिली है. इस उपचुनाव में राजद को भी बड़ी सफलता नहीं मिला पाई है लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को झटका जरूर लगा है. अगले साल होने वाले चुनाव में असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम जरूर राजद और कांग्रेस के लिए चुनौती बनेगी.

Advertisement
Bihar By Election Results BJP, JDU. RJD, Congress, VIP
  • October 24, 2019 10:17 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. बिहार में हुए विधानसभा उपचुनाव में राजद ने सिमरी बख्तियारपुर और बेलहर में जीत दर्ज किया है. वहीं जदयू को सिर्फ एक ही सीट पर जीत मिली है, जदयू नाथनगर उपचुनाव में जीत दर्ज किया है. दुरौंधा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा से बागी हुए निर्दलीय उम्मीदवार करणजीत सिंह को जीत मिली है. सबसे बड़ी जीत मिली है असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम को.  किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में में एआइएमआइएम के कमरुल होदा ने भाजपा की प्रत्याशी स्वीटी सिंह को हरा दिया है. बिहार में इस उपचुनाव को लोग अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की प्रैक्टीस मैच के रूप में देख रहे थे. इस उपचुनाव में राजद पास होती हुई दिख रही है और नीतीश कुमार की पार्टी फेल होती. इस विधानसभा उपचुनाव में राजद और कांग्रेस के मुस्लिम वोट बैंक पर असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम ने अपने पक्ष में किया है. इसका असर होने वाले अगले विधानसभा में दिखेगा.

सिमरी बख्तियार विधानसभा सीट

सिमरी बख्तियार विधानसभा सीट पर आरजेडी के जफर आलम चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने के  जेडीयू के प्रत्याशी अरुण कुमार को 15505 वोटों से हरा दिया है. सिमरी बख्तियार की यह सीट जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव के सांसद बनने की वजह से खाली हुई थी. यहां जेडीयू के अरुण यादव और महागठबंधन के प्रत्याशी आरजेडी के जफर आलम के बीच मुकाबला था. वहीं विकासशील इंसान पार्टी ने दिनेश निषाद पर दांव लगाया है.

किशनगंज विधानसभा सीट

किशनगंज में एआइएमआइएम के प्रत्याशी कमरुल होदा चुनाव जीत गए हैं . उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी स्वीटी सिंह को 10204 वोटों से हराया है. इस सीट पर उनके खिलाफ बीजेपी की स्वीटी सिंह मैदान में थी. वहीं महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी सईदा बानों थी, जो कांग्रेस सांसद डॉ. जावेद की मां हैं. किशनगंज के सीट पर असुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम से कमरुल होदा आ जाने से त्रिकोणीय मुकाबला हो गया था. यह सीट पहले कांग्रेस विधायक डॉ. जावेद के पास थी. लेकिन जब वह सांसद बन गए तो इस सीट पर चुनाव आयोग को यहां उपचुनाव करवाना पड़ा. यहां से कुल 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.

बेलहर विधानसभा सीट

बेलहर विधानसभा सीट से आरजेडी के रामदेव यादव चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने जेडीयू के प्रत्याशी लालधारी यादव 19231 वोटों से हराया है. ये सीट पहले जेडीयू के खाते में थी. इस सीट पर कुल चार प्रत्याशी मैदान चुनाव लड़ रहे थे. जेडीयू से लालधारी यादव का मुकाबला आरजेडी के रामदेव यादव से था और कजम अंसारी और बिनोद पंडित निर्दलीय से मैदान में उतरे थे.

नाथनगर विधानसभा सीट

बिहार विधानसभा उपचुनाव में नाथनगर सीट पर जेडीयू के प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल जीत गए हैं. उन्होंने आरजेडी के प्रत्याशी राबिया खातुन को हरा दिया है. नाथनगर विधानसभा सीट पर जेडीयू के लक्ष्मीकांत मंडल को कुल 55981वोट मिलें और राजद के प्रत्याशी राबिया खातुन को कुल 50850 वोट ही मिल पाए. इस सीट पर जेडीयू के लक्ष्मीकांत मंडाल, आरजेडी की राबिया खातुन के बीच कड़ी टक्कर थी . वहीं हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने अपने प्रत्याशी अजर राय को मैदान में उतार कर मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया था.

दरौंदा विधानसभा सीट

दरौंधा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा से  बगावत करके निर्दलीय चुनाल लड़े  करणजीत सिंह जीत गए हैं. दरौंधा विधानसभा सीट पर सिवान के जदयू सांसद कविता सिंह के पति अजय कुमार सिंह जेडीयू के टिकट से चुनाव लड़ रहे थे. वहीं राजद ने उमेश कुमार सिंह को टिकट दिया था निर्दलीय लड़ रहे करणजीत सिंह कुल 51223 वोट मिलें जबकि उनके विपक्ष में खड़े जदयू प्रत्याशी और सिवान से सासंद कविता सिंह के पति अजय कुमार सिंह को 23944 वोट से ही संतोष करना पड़ा.

Also Read, ये भी पढ़ें– Maharashtra Assembly Election Results 2019 Winners Complete List LIVE Update: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे, बीजेपी शिवसेना कांग्रेस एनसीपी समेत अन्य पार्टी के विजेता विधायकों की पूरी MLA लिस्ट

Haryana Assembly Election Results 2019 Winners Complete List Live: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे, बीजेपी कांग्रेस इनेलो जेजेपी समेत अन्य पार्टी के विजेता विधायकों की पूरी MLA लिस्ट

Maharashtra Haryana Assembly Election Vote Counting Results 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू, एग्जिट पोल में किसकी हार जीत, कौन आगे पीछे

Tags

Advertisement