Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सोशल मीडिया पर लीक हुआ इंटर बायोलॉजी का पेपर, गहरी नींद में सोता रहा बिहार बोर्ड

सोशल मीडिया पर लीक हुआ इंटर बायोलॉजी का पेपर, गहरी नींद में सोता रहा बिहार बोर्ड

Bihar Board Class 12th exam 2018ः बिहार बोर्ड के इंटर बायोलॉजी का पेपर लीक हो गया, यह खबर सोशल मीडिया पर खूब फैल रही थी. एक पेपर भी वायरल हो रहा था. आज पहली पाली में परीक्षा समाप्त हुई तो पता चला कि सोशल मीडिया पर जो इंटर बायोलॉजी का प्रश्नपत्र वायरल हो रहा था वह असली था. जिसके बाद बोर्ड अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. सबसे पहले नवादा और सुपौल जिले से पेपर लीक होने की खबर आई थी. नवादा के डीएम कौशल कुमार ने इसकी पुष्टि की. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मामले में जांच की बात कही है.

Advertisement
Bihar Board Paper Leak
  • February 6, 2018 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटनाः बिहार बोर्ड के इंटर के बायोलॉजी का पेपर लीक हो गया है. पेपर लीक होने की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. मंगलवार से ही बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा शुरू हुई है. दरअसल परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में बायोलॉजी की परीक्षा हुई थी और नवादा में इंटर परीक्षा के बायोलॉजी का प्रश्न पत्र वायरल हो गया है. एग्जाम शुरू होने के बाद कई परीक्षा केंद्रों पर पेपर लीक होने की खबर आग की तरह फैल गई. जानकारी जिला प्रशासन तक पहुंची और प्राथमिक जांच में वायरल हो रहा पेपर असल पेपर से मैच हो गया.

मंगलवार को पेपर लीक होने का खुलासा होते ही हड़कंप मच गया. नवादा के डीएम कौशल कुमार को इसकी सूचना मिली. परीक्षा खत्म होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बायोलॉजी के क्वैश्चन पेपर को असल पेपर से मिलाया तो डीएम भी दंग रह गए. पेपर मैच हो गया. बताया जा रहा है कि बिहार के नवादा और सुपौल जिले से यह पेपर लीक हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच की बात कही. बता दें कि पेपर लीक का मामला हो या फिर फर्जी टॉप करने का, हाल के कुछ वर्षों में बिहार बोर्ड की छवि काफी खराब हुई है. एक बार फिर इंटर का पेपर वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी बगलें झांक रहे हैं.

गौरतलब है कि मंगलवार से इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हुईं हैं. पहली पाली में बायोलॉजी की परीक्षा हुई और बायोलॉजी का ही पेपर लीक हो गया. जिलाधिकारी ने पेपर लीक होने की पुष्टि करते हुए इसकी जांच की बात कही. बताया जा रहा है कि पेपर लीक होने की खबर पहले से ही सोशल मीडिया पर फैल रही थी. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बायोलॉजी पेपर लीक होने की खबर को पूरी तरह अफवाह बताया था. उन्होंने कहा था कि पेपर के कई सेट बनाए गए हैं और कौन सा पेपर लीक हुआ है इसकी जानकारी परीक्षा खत्म होने के बाद उसके मिलान के बाद ही मिल पाएगी. फिलहाल परीक्षा रद्द की जाएगी या नहीं, बोर्ड ने अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है.

BSEB Bihar board Class 12th, 10th Admit Card 2018: बिहार बोर्ड ने जारी किए 10वीं-12वीं परीक्षाओं के एडमिट कार्ड

Tags

Advertisement