Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार बोर्ड का कारनामा देख स्टूडेंट्स परेशान, 12वीं कक्षा के छात्रों को 35 में से मिले 38 नंबर

बिहार बोर्ड का कारनामा देख स्टूडेंट्स परेशान, 12वीं कक्षा के छात्रों को 35 में से मिले 38 नंबर

बिहार बोर्ड की परीक्षा में एक बार फिर गड़बड़ी का मामला सामने आया है. रूबी राय टॉपर स्कैम के बाद बिहार बोर्ड के 2018 के रिजल्ट में छात्रों को कुल नंबर से ज्यादा अंक देने का मामला सामने आया है. छात्रों ने ऐसी घटना पर हैरानी जताई. बता दें बिहार बोर्ड को कुछ ही दिन पहले रिजल्ट घोषित हुआ है.

Advertisement
Bihar Board 12th Result scam
  • June 9, 2018 9:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना. दो साल बाद एक बार फिर बिहार परीक्षा रिजल्ट स्कैम दिखने को मिल रहा है. बिहार बोर्ड एक बार फिर धांधली की वजह से सुर्खियों में हैं. बिहार बोर्ड ने हाल में ही 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए जहां लगातार बोर्ड की गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. शुक्रवार को बिहार के 12वीं कक्षा के छात्रों ने आरोप लगाया है कि उन्हें जितने नंबर का पेपर था उससे ज्यादा नंबर मिले हैं. इस खबर ने बोर्ड की विश्वसनीयता पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक एक छात्र ने आरोप लगाया है कि उसे 35 नंबर की थ्योरी में 38 नबंर मिले हैं. भीम कुमार नाम के छात्र ने कहा कि गणित की थ्योरी परीक्षा में उसे 38 में से 35 मिले हैं. अरवाल जिले के रहने वाले भीम ने बताया कि ऑबजेक्टिव टाइप के प्रश्नों में उसे 35 में से 37 नंबर मिले हैं. भीम ने मीडिया से बातचीत कर बताया कि वह मैं इस घटना से चौंका नहीं क्योंकि ये बिहार में कोई पहली घटना नहीं है.

इसी प्रकार चंपारन के रहने वाले संदीप राज को भी भौतिकी विज्ञान के पेपर में 35 में से 38 अंक मिले हैं. वहीं दरभंगा के छात्र राहुल कुमार को गणित के ऑब्जिक्टिव पेपर में 35 में से 40 अंक मिले हैं. गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी इंटर के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने प्रदेश में खूब हंगामा भी किया.

वहीं बिहार बोर्ड की टॉपर कल्पना कुमारी पर भी सवाल उठ रहे हैं. कल्पना कुमारी 2018 नीट की भी टॉपर रही हैं. सवाल उठने का कारण ये है क्योंकि कल्पना ने दो साल दिल्ली में रहकर आकाश इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की और नीट की तैयारी की. लेकिन इस दौरान उन्होंने YKJM कॉलेज में एडमिशन लिया हुआ था. बता दें कि बिहार बोर्ड एग्जाम्स में बैठने के लिए स्टूडेंट को 75 फीसदी अटेंडेंस शो करना होता है. सवाल ये उठता है कि कल्पना ने दो साल दिल्ली में रहकर नीट की तैयारी की तो उन्हें 12वीं की परीक्षा में बैठने कैसे दिया.

CBSE NEET टॉपर कल्पना कुमारी ने फिर लहराया परचम, बिहार बोर्ड में भी किया टॉप, देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

बिहार बोर्ड में फिर टॉपर घोटाला: कल्पना 2 साल से दिल्ली में पढ़ रही थी तो शिवहर में हाजिरी कौन लगाता था ?

 

Tags

Advertisement