पटना। बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया। राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परीक्षा परिणाम जारी किया है। शेखपुरा के मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में पूरे राज्य में टॉप किया है। उन्हें 500 […]
पटना। बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया। राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परीक्षा परिणाम जारी किया है। शेखपुरा के मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में पूरे राज्य में टॉप किया है। उन्हें 500 में से 489 नंबर मिले हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर नम्रता कुमारी रही हैं, जिन्हें 486 नंबर मिले हैं। उनके साथ ही ज्ञानी अनुपमा भी दूसरे स्थान पर रही हैं, उन्हें भी 486 नंबर मिले हैं। तीसरे स्थान पर तीन छात्र रहे हैं, जिनमें संजू कुमारी, भावना कुमारी और जयनंदन कुमार पंडित शामिल हैं, जिन्हें 484 नंबर मिले हैं।
बता दें कि, 10वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान पर आने वाले को परीक्षार्थी एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार साथ ही एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा। इसके साथ ही दूसरे रैंक पर रहने वाले विद्यार्थी को 50,000 रुपये नकद के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर प्रदान किया जाएगा। वहीं, तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को भी 50,000 रुपये के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर प्रदान किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 16 लाख 11 हजार 99 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। जिसमें से केवल 12 लाख 86 हजार 971 ने सफलता हासिल की थी। सफल अभ्यर्थियों में से 4 लाख 24 हजार 597 ने प्रथम श्रेणी वाले छात्र थे। वहीं, 5 लाख 10 हजार 411 ने द्वितीय श्रेणी और 3 लाख 47 हजार 637 तृतीय श्रेणी में पास हुए थे। साथ ही 4326 विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट मिली थी।