Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2018 तारीख: अब 20 नहीं 26 जून को आएगा बिहार बोर्ड की 10वीं का नतीजा

बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2018 तारीख: अब 20 नहीं 26 जून को आएगा बिहार बोर्ड की 10वीं का नतीजा

बिहार में 10वीं यानी मैट्रिक का रिजल्ट अब 20 जून को नहीं बल्कि 26 जून को सुबह साढ़े 11 बजे घोषित किया जाएगा. हाल में खबर आई थी कि बोर्ड परीक्षाओं की हजारों आंसर शीट्स गायब हो गई थीं, हालांकि बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि मैट्रिक के नतीजे घोषित करने में गायब कॉपियों का असर नहीं पड़ेगा.

Advertisement
Bihar 10th Matric result will declare on 26th june 2018 BSEB
  • June 19, 2018 8:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटनाः Bihar Board 10th Result 2018: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, अब मैट्रिक का रिजल्ट यानी 10वीं का नतीजे 20 जून को नहीं बल्कि 26 जून को सुबह साढ़े 11 बजे घोषित किया जाएंगे. परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (www.biharboard.ac.in) पर लॉग-इन कर सकते हैं. बोर्ड अधिकारियों ने साफ किया कि गायब कॉपियों की वजह से रिजल्ट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी जैसे- नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम आदि भरना होगा. बता दें कि फरवरी माह में मैट्रिक की परीक्षाएं आयोजित करवाई गई थीं. 17.70 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. बोर्ड ने रिजल्ट से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया था. कहा जा रहा था कि बोर्ड 20 जून को परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है लेकिन 19 जून की शाम बोर्ड ने जानकारी दी कि 26 जून को मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

परीक्षार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस तरह से रिजल्ट देख सकते हैं-

1- Bihar Board 10th Result 2018 देखने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जाएं.
2- Bihar Board 10th Result 2018 लिंक पर क्लिक करें.
3- इस लिंक पर क्लिक करके के बाद छात्र मांगी गई जरूरी जानकारी भरें.
4- जानकारी भरने के बाद नीचे नीले रंग का बॉक्स बना होगा जिस पर सबमिट लिखा होगा, इस पर क्लिक करें.
5- आप चाहे तो रिजल्ट का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

बता दें कि बीती 6 जून को बिहार बोर्ड की 12वीं के नतीजे घोषित किए गए थे. नीट टॉपर कल्पना ने ही बिहार 12वीं की परीक्षा में टॉप किया था. हालांकि 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद एक बार फिर बिहार बोर्ड पर सवाल उठ रहे थे. दरअसल रिजल्ट की जांच में पाया गया कि कॉपी चेक करने वाले शिक्षकों ने कुछ छात्रों को पूर्णांक से ज्यादा नंबर दिए हैं. दूसरी ओर बोर्ड रिजल्ट से पहले 42 हजार कॉपियों के गायब होने का मामला सामने आया. गायब कॉपियां विज्ञान की बताई जा रही हैं. यह कॉपियां बिहार के नवादा से गोपालगंज भेजी गई थीं. इस मामले में केस भी दर्ज कराया गया है.

यूपी, बिहार और झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का रास्ता साफ, SC ने दी MBBS में दाखिले की इजाजत

Tags

Advertisement