नई दिल्ली। बिहार में जेडीयू के एनडीए गठबंधन से अलग होने और राजद के साथ सरकार बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर है। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक सभी जनता दल यूनाइटेड पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच आज बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। पात्रा ने कहा कि बिहार में अब जंगलराज दोबारा आ गया है।
बीजेपी प्रवक्ता ने प्रेस कॉनफ्रेंस में कहा कि दो दिनों से मीडिया में चल रहा है कि जिस दिन से बिहार में सरकार बनी है, उसके बाद कई घटनाएं सामने आई। जेडीयू और आरजेडी की सरकार बनने के बीच जिस प्रकार की गतिविधियां बिहार में हुई हैं, उससे आपको अवगत कराता हूं….
10 अगस्त को बिहार में एक पत्रकार की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। 11 अगस्त को एक और पत्रकार की हत्या कर दी गई। बेतिया में भी एक पुजारी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। 11 अगस्त को ही पटना के एक कार शोरूम में बहुत बड़ी लूट हुई और इसी दिन छपरा में जहरीली शराब के सेवन के कारण 6 लोगों की जान गई।
पात्रा ने आगे कहा कि बिहार में राजद-जेडीयू की सरकार बनने के बाद तेजी से अव्यवस्था फैल रही है। पूरे बिहार में इस वक्त चोरी, स्नैचिंग, हत्या, दुष्कर्म, लूट का तांडव मचा हुआ है। बिहार में एक बार फिर से जंगल राज आ गया है।
बता दें कि राजद-जेडीयू सरकार में उपमुख्यमंत्री बने तेजस्वी यादव ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियां सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को खुला चैलेंज दिया। उन्होंने कहा कि सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी आकर मेरे घर में ही अपना दफ्तर खोल लो। राजद नेता ने आगे कहा कि अब हम वो तेजस्वी यादव नहीं हैं जिसे जब मूंछ भी नहीं थी, तब सीबीआई ने केस कर दिया था.।इतने दिन हो गए, क्या हुआ इन सब में। अब तो हमारे पास सात साल का अनुभव हैं, जिसमें दो बार नेता विरोधी दल रह लिए और दो बार उपमुख्यमंत्री रह लिए हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…