पटना। बिहार में एनडीए से गठबंधन तोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी नई महागठबंधन सरकार आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी. वहीं, आज यानी मंगलवार को दूसरी तरफ आरजेडी के दो बड़े नेताओं के घर पर छापेमारी चल रही है. सीबीआई ने आज सुबह आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह और राज्यसभा सासंद अशफाक करीम के घर पर छापेमारी की है. इसी बीच बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि आरजेडी नेताओं के घर पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि सीबीआई तभी छापा मारती है जब कुछ मिलता है। रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि, ‘हमारी सरकार जब चल रही थी तब भी सबको नोटिस भेजा गया था. वहीं, भोला यादव को गिरफ्तार भी किया गया था. जब कहीं कुछ मिलता है तभी सीबीआई जाती है. बिहार में जो मंत्रीमंडल बना है उसमें आधे लोगों पर अलग अलग घोटालों के आरोप लगे हुए हैं. सुनील सिंह का विश्वास मत से कोई लेना देना नहीं है. यह तो एमएलसी हैं, इन्हें तो आज वोट भी नहीं देना है.
गौरतलब है यह वही मामला है जिसमें बीते महीने लालू यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले भोला यादव के ठिकानों पर छापेमारी के बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
गौरतलब है कि आरजेडी से सांसद मनोज झा ने आगे कहा कि, सीबीआई और ईडी का दप्तर बीजेपी की इशारे से चलता है. बीजेपी को किस बात की खुन्नस है? कौन सी राजनीतिक लडाई आप लड़ रहे हैं? उन्होंने कहा कि, इस बदले को बिहार अपने अनुसार लेगा. डराने के लिए आज का दिन चुना गया है. बिहार आपको छापों की अच्छी नसीहत देगा.
सिसोदिया ने बता दिया भाजपा से किसने दिया था पार्टी तोड़ने का ऑफर, केजरीवाल ने माँगा भारत रत्न