September 8, 2024
  • होम
  • Bihar: बिहार सरकार हर गरीब को देगी दो लाख रुपए, इतने किश्तों में आएगी राशि

Bihar: बिहार सरकार हर गरीब को देगी दो लाख रुपए, इतने किश्तों में आएगी राशि

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : January 17, 2024, 7:54 am IST

नई दिल्लीः बिहार में गरीब परिवार के एक एक सदस्य को दो लाख रुपए नीतीश सरकार देगी। इन परिवारों की कुल संख्या 94 लाख 33 हजार 312 है। जातीय आधारित गणना के दौरान इनका आंकड़ा सामने आया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में इन गरीब परिवारों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था. इसके बाद 16 जनवरी यानी मंगलवार शाम को मंत्रिमंडल की बैठक में गरीबों परिवार को आर्थिक मदद देने के प्रस्ताव पर मुहर लगी।

तीन किशतों में राशि

इसका लाभ सभी वर्ग गरीब परिवार को मिलेगा। यह पैसा तीन किश्तों में दिया जाएगा। मतलब पहली किश्त में 25 फीसदी, दूसरी में 50 और तीसरी में 25 फीसदी राशि दी जाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 नवंबर 2023 को विधानसभा में इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि जाति आधारित गणना में सभी वर्गों को मिलाकर बिहार में लगभग 94 लाख गरीब परिवार पाये गये हैं। उन सभी परिवार के एक सदस्य को रोजगार हेतु 2 लाख रुपये तक की राशि किश्तों में मुहैया करायी जायेगी।

घर बनाने के लिए राशि भी दी जाएगी  

इतना ही नहीं सीएम ने यह भी कहा था कि 63,850 आवासहीन एवं भूमिहीन परिवारों को जमीन क्रय के लिए दी जा रही 60 हजार रुपये की राशि की सीमा को बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है। साथ ही इन परिवारों को घर बनाने के लिए एक लाख 20 हजार रुपये दिये जायेंगे। जो 39 लाख परिवार झोपड़ियों में रह रहे हैं उन्हें भी पक्का घर मुहैया कराया जायेगा जिसके लिए प्रति परिवार एक लाख 20 हजार रुपये की दर से राशि उपलब्ध करायी जायेगी।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन