पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश आज सुबह जब अपने सरकारी आवास के पास मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, उसी दौरान कुछ बाइकर्स उनके सुरक्षा घेरे में घुस गए. इस बीच नीतीश ने साइड हटकर खुद को तेज रफ्तार बाइकर्स से बचाया. […]
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश आज सुबह जब अपने सरकारी आवास के पास मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, उसी दौरान कुछ बाइकर्स उनके सुरक्षा घेरे में घुस गए. इस बीच नीतीश ने साइड हटकर खुद को तेज रफ्तार बाइकर्स से बचाया.
घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत एसएसपी राजीव मिश्रा मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने दोनों बाइकर्स को हिरासत में लिया है. उनसे सचिवालय थाना में पूछताछ की जा रही है. यह घटना पटना के सर्कुलर रोड के पास हुई. बाइकर्स के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
बता दें कि यहां कई बड़े राजनेताओं का आवास है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी का भी यहीं आवास है. जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 6:45 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने एक अणे मार्ग स्थित आवास से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, इसी दौरान तेज रफ्तार से दो बाइकर्स सीएम के सुरक्षा घेरे में घुसे और उन्हे कट मारते हुए निकल गए. सीएम नीतीश ने तुरंत फुटपाथ की ओर कूदकर खुद को बचाया.