Inkhabar logo
Google News
बिहार: लालू की पार्टी को तगड़ा झटका, कई नेता जदयू में हुए शामिल

बिहार: लालू की पार्टी को तगड़ा झटका, कई नेता जदयू में हुए शामिल

पटना: लालू की पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. आज यानी रविवार को राजद के कई नेताओं ने जदयू की सदस्यता ली. मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री विजय चौधरी ने सभी का पार्टी में स्वागत किया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश से प्रभावित होकर जदयू में लोग शामिल हो रहे हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि तेजस्वी और तमाम विरोधी कह रहे थे कि पार्टी टूट जाएगी. साल 2024 के लोकसभा चुनाव ने सब की आवाज पर ताला लगा दिया.

अशोक चौधरी ने तेजस्वी पर साधा निशाना

मंत्री अशोक चौधरी ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव ने हाल ही में पदयात्रा की घोषणा की है. यह पदयात्रा जाति आधारित गणना, अपराध और विशेष पैकेज को लेकर होगी. लालू-राबड़ी की सरकार में इस तरह का पहल हुआ क्या? उन्होंने कभी इस तरह से सोचा भी नहीं. साल 2005 से पहले यहां अपहरण, रंगदारी का उद्योग था. आज यहां सरस्वती पूजा का चंदा भी जबरदस्ती नहीं लिया जा सकता.

आरक्षण पर क्या बोले विजय चौधरी

वहीं मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में जाति आधरित गणना और विशेष राज्य किनकी सोच है ये पूरा बिहार जानता है. अब राज्य में श्रेय लेने की होड़ है. डबल इंजन सरकार ने साबित किया कि कैसे केंद्र बिहार को विशेष सहायता कर रहा है. विपक्ष छूटी हुई ट्रेन को पकड़ना चाहता है और श्रेय लेने की होड़ में विपक्ष दिवालिया हो गया है.

Also read….

असम के मुख्यमंत्री बोले- हमारा सपना… टाटा सेमीकंडक्टर प्लांट का काम शुरू, मिलेंगी हजारों नौकरियां

Tags

bihar cmbihar newscm nitish kumar newsjdu newsLalu yadavlalu yadav newsNitish KumarRjdRJD NewsTejashwi YadavVijay Chaudhary
विज्ञापन