11 trucks fell in ganga पटना, 11 trucks fell in ganga बिहार से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यह कटिहार में एक बड़ा हादसा हुआ है. कल देर रात करीब 12 बजे एक मालवाहक जहाज से करीब 11 ट्रक गंगा में डूब गए हैं. जहाज में करीब 18 ट्रक लोड थे. […]
पटना, 11 trucks fell in ganga बिहार से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यह कटिहार में एक बड़ा हादसा हुआ है. कल देर रात करीब 12 बजे एक मालवाहक जहाज से करीब 11 ट्रक गंगा में डूब गए हैं. जहाज में करीब 18 ट्रक लोड थे. झारखण्ड से निकले इस जहाज को 12 बजे कटिहार के मनिहारी घाट पहुंचना पहुंचना था, लेकिन उससे पहले ही जहाज के संतुलन बिगड़ने की वजह से 11 ट्रक नदी में गिर गए हैं. जानकारी के मुताबिक जहाज में मौजूद 2 ड्राइवर किसी तरह तैरकर बाहर निकले हैं. उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर इस बात की खबर जिला प्रशासन और बचाव दल को दी गई जिसके बादघटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
इस घटना की खबर मिलते ही मनिहारी प्रखंड विकास पदाधिकारी रणधीर कुमार मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इलाके का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जहाज पानी में नहीं डूबा है, लेकिन उसमें लदे कुछ ट्रक गंगा नदी में गिर गए हैं. वहीँ कटियार के डीएम उदयन मिश्र ने बताया कि यह मनिहारी क्षेत्र की घटना है और जहाज के असंतुलित होने से 4 से 5 ट्रक गंगा नदी में गिर गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि किसी की हादसे में मौत हुई है, प्रशासन घटना पर नजर बनाए हुए हैं, गोताखोरों को बुलाया गया है. लोगों की तलाश की जा रही है.