Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार में दो पत्रकारों को स्कॉर्पियो गाड़ी ने कुचला, स्थानीय नेता पर हत्या का शक

बिहार में दो पत्रकारों को स्कॉर्पियो गाड़ी ने कुचला, स्थानीय नेता पर हत्या का शक

बिहार में एक बेकाबू स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक सवार दो पत्रकारों को कुचल डाला. मौके पर ही दोनों पत्रकारों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा मचा दिया. ग्रामीणों की माने तो एक स्थानीय नेता ने बदला लेने की धारना से यह सब कराया है. हालांकि, इस बात को कोई पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement
two journalist killed by scorpio car
  • March 26, 2018 1:01 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

भोजपुर: बिहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक बेकाबू गाड़ी ने दो बाइक सवार पत्रकारों को कुचल डाला. खबर है कि इस घटना में दोनों पत्रकारों की मौके पर ही मौत हो गई है. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा मचाते हुए कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. इस पूरी घटना के पीछे स्थानीय नेता का हाथ होने की आशंका बताई जा रही है. फिलहाल केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला बिहार के भोजपुर जिले का है. गौरतलब है मृत पत्रकारों की पहचान नवीन निश्चल और विजय सिंह के रूप में हुई है. दोनों एक प्रसिद्ध अखबार में कार्यरत हैं. घटना के समय वे भोजपुर जिले के गडहनी थाना क्षेत्र से होकर घर वापस लौट रहे थे. अचानक तेज रफ्तार से आ रही एक बेकाबु स्कॉर्पियो गाड़ी ने दोनों को बुरी तरह कुचल डाला. मौके पर ही दोनों पत्रकारों की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद से गुस्साए ग्रामीणों ने हगांमा मचा डाला. कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. ग्रामीण इस सब के पीछे गडहनी के पूर्व मुखिया का हाथ बताते हुए गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. उनका कहना है कि अपने खिलाफ खबर लिखने पर नाराज नेता ने यह सब कराया है. हालांकि, अभी तक इस बात की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

बिहार में JDU नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

शराबबंदी वाले गुजरात में दो महिलाएं कच्छ एक्सप्रेस में खुलेआम बेच रही थीं शराब, गिरफ्तार

यूपी- बिहार उपचुनाव में भाजपा की हार पर बोले यशवंत सिन्हा, जनता के लिए बोझ बन गई है पार्टी

Tags

Advertisement