Bihar BEd CET 2018 Results: बिहार में बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन प्रवेश परीक्षा (सीईटी) 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अब 27 जुलाई से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी और 8 अगस्त तक चलेगी.
पटना. Bihar BEd CET 2018 Results: बिहार बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) की कॉमन प्रवेश परीक्षा (सीईटी) 2018 के नतीजे ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किए गए हैं. परीक्षा का रिणाम मेरिट लिस्ट के साथ आधिकारिक वेबसाइट biharbed2018.in पर उपलब्ध हैं. इसके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू होगी और 8 अगस्त तक चलेगी.
वहीं बिहार बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) का अकादमिक सत्र 13 अगस्त से शुरू होगा. सत्र 2018 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 11 अगस्त को या उससे पहले पूरी होनी है. 15 जुलाई, 2018 को नालंदा विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी.
इस लिंक पर क्लिक करके देखें बिहार बीएड के कॉमन प्रवेश परीक्षा के पास स्टूडेंट्स की पूरी लिस्ट
सीईटी में योग्य शीर्ष 10 उम्मीदवारों की सूची यहां दी गई है. इस परीक्षा को मनीष कुमार ने टॉप किया है. दूसरे स्थान पर आशीष कुमार झा, तीसरे स्थान पर दीपक कुमार, चौथे स्थान पर अतुल कुमार, 5वें स्थान पर रुपक कुमार, 6वें स्थान पर मोनिका कुमारी, 7वें स्थान पर दीपक कुमार, 8वें स्थान पर राहुल कुमार, 9वें स्थान पर प्रेम कुमार और अंतिम और 10वें स्थान पर मोहम्मद वसीम रहे हैं.