पटना: बिहार में तमाम सियासी अटकलों और एग्जिट पोल से उलट रुझानों में नीतीश कुमार सरकार बनाते दिख रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में पड़े करीब 25 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है जिसमें नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और बीजेपी बढ़त बनाती नजर आ रही है वहीं उनकी मुख्य प्रतिद्वंदी तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली आरजेडी दूसरे नंबर पर नजर आ रही है. चुनाव आयोग ने बिहार विधासभा की सभी 243 सीटों के रूझान जारी कर दिए हैं जिनमें बीजेपी सबसे ज्यादा 74 सीटों पर आगे चल रही है. दूसरे नंबर पर आरजेडी है जो 64 सीटों पर आगे चल रही है.
वहीं बीजेपी की सहयोगी जेडीयू तीसरे नंबर पर है जो 50 सीटों पर लीड बनाए हुए है. चौथे नंबर पर कांग्रेस है जो 19 सीटों पर आगे है. बात करें चिराग पासवान की तो एलजेपी 2 सीटों पर, बीएसपी 2 सीटों पर और सीपीआई(एम) 3, सीपीआई 3, सीपीआई (लिब्रेशन) 13 सीटों पर आगे चल रही है. असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम 3 सीटों पर आगे चल रही है. सन ऑफ मल्लाह कहे जाने वाले मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी भी 5 सीटों पर आगे चल रही है. इनके अलावा चार निर्दलीय विधायक भी लीड कर रहे हैं.
चुनाव आयोग का कहना है कि कोरोना की वजह से काउंटिंग में देरी हो रही है और फाइनल रिजल्ट आने में काफी समय लग सकता है. दोपहर 1 बजे तक करीब 25 फीसदी ही वोटों की गिनती हुई है. चुनाव आयोग का कहना है कि रिजल्ट आने में देरी हो सकती है. इसके अलावा हर सीट पर लीड का मार्जेन बहुत ज्यादा नहीं है लिहाजा इन्हें फाइनल रिजल्ट नहीं कहा जा सकता क्योंकि 75 फीसदी वोट गिने जाने अभी बाकी है. किसी भी वक्त चुनाव का रूख पलट सकता है लिहाजा वोटों की गिनती को लेकर किसी भी तरह की कोई आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. यहां क्लिक कर चेक करें अपने इलाके का रिजल्ट
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…