Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bihar Assembly Election 2020: NDA में हुआ सीट बंटवारा, जेडीयू 122 तो बीजेपी 121 सीटों पर लडेगी चुनाव, एलजेपी गठबंधन से बाहर

Bihar Assembly Election 2020: NDA में हुआ सीट बंटवारा, जेडीयू 122 तो बीजेपी 121 सीटों पर लडेगी चुनाव, एलजेपी गठबंधन से बाहर

Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी और जेडीयू साल 2010 में साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़े थे, तब जेडीयू 141 सीटों पर जबकि बीजेपी 102 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. उस समय जेडीयू ने 115 जबकि बीजेपी ने 91 सीटें हासिल की थी. सीट बंटवारे के साथ ही तय हो गया कि राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी इस बार चिराग पासवान के नेतृत्व में सभी सीटों पर एनडीए के खिलाफ चुनाव लड़ेगी. चुनाव से पहले एक एनडीए का हिस्सा रही एलजेपी अब जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी. माना जा रहा है कि मचाही सीट ना मिलने की वजह से चिराग पासवान ने 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. हालांकि कहा जा रहा है कि एलजेपी का बीजेपी प्रत्याशियों को समर्थन रहेगा.

Advertisement
Bihar Assembly Election 2020
  • October 6, 2020 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे का फॉर्मूला फाइनल हो गया है. 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा की 122 सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ेगी जबकि 121 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी. जेडीयू अपने कोटे की सीटों में से सात सीटें जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवामी मोर्चा को देगी तो इस तरह जेडीयू 115 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं बीजेपी अपने कोटे से मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी को कुछ सीटें देगी

सीट बंटवारे का एलान करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एनडीए अपने काम के दम पर राज्य में चुनाव लड़ेगी वहीं डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अगर आज रामविलास पासवान जी स्वस्थ रहते, तो ये परिस्थिति पैदा नहीं होती. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जरूरत पड़ी पड़ेगी तो हम चुनाव आयोग को लिखकर देंगे, कि एनडीए से जुड़े सिर्फ चार दल ही प्रधानमंत्री के चित्र का इस्तेमाल कर सकते हैं, अन्य किसी को प्रधानमंत्री का चित्र इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं होगा.

इसके साथ ही सुशील मोदी ने ये भी साफ कर दिया कि संख्या चाहे जो भी आए लेकिन बिहार में सीएम नीतीश कुमार ही बनेंगे जिसपर किसी को कोई दुविधा नहीं होनी चाहिए. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बीजेपी चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी, इसमें किसी प्रकार के शक की गुंजाइश नहीं है.

बीजेपी और जेडीयू साल 2010 में साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़े थे, तब जेडीयू 141 सीटों पर जबकि बीजेपी 102 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. उस समय जेडीयू ने 115 जबकि बीजेपी ने 91 सीटें हासिल की थी. सीट बंटवारे के साथ ही तय हो गया कि राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी इस बार चिराग पासवान के नेतृत्व में सभी सीटों पर एनडीए के खिलाफ चुनाव लड़ेगी. चुनाव से पहले एक एनडीए का हिस्सा रही एलजेपी अब जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी. माना जा रहा है कि मचाही सीट ना मिलने की वजह से चिराग पासवान ने 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. हालांकि कहा जा रहा है कि एलजेपी का बीजेपी प्रत्याशियों को समर्थन रहेगा.

बिहार में तीन चरण में विधानसभा के चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित होंगे.

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए को बड़ा झटका, जेडीयू के खिलाफ सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी लोजपा

Bihar Assembly Election Dates: बिहार में तीन चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को वोटिंग, 10 नवंबर को रिजल्ट

Tags

Advertisement