पटना: बिहार सरकार के पूर्ण शराबबंदी सपने पर खाकी वर्दी वाले ही पानी फेरते नज़र आ रहे हैं. मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना में तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) रामचंद्र पंडित को थाने में शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ASI रामचंद्र पंडित हवालात में बंद कैदी को […]
पटना: बिहार सरकार के पूर्ण शराबबंदी सपने पर खाकी वर्दी वाले ही पानी फेरते नज़र आ रहे हैं. मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना में तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) रामचंद्र पंडित को थाने में शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ASI रामचंद्र पंडित हवालात में बंद कैदी को भी पैग बना कर पिला रहे थे. बहरहाल, इसकी अभी आधिकारिक तौर पुष्टि नहीं हुई है. मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) जयंतकांत ने ASI रामचंद्र की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
मिली जानकारी के मुताबिक मीनापुर में ट्रेनी IPS शरत ने ASI रामचंद्र को शराब पीते हुए पकड़ा है. आरोपी ASI पूर्व में टाउन थाना में भी तैनात था, यहां से तबादला हो वह कर मीनापुर आया था. बताया जा रहा है कि उसे शराब पीने की लत थी. वो अक्सर जब ड्यूटी से ऑफ होता था तो शराब पीता था. बीती रात भी उसने शराब पी थी.
जब इस मामले की जानकारी ट्रेनी IPS को मिली तो उन्होंने अल्कोहल टेस्ट मशीन से उसकी जांच करवाई जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद आरोपी रामचंद्र पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल ASI को टाउन थाना में रखा गया है. उसे हथकड़ी नहीं पहनाई गयी है. उसे यहां एक कमरे में पुलिस कस्टडी में रखा गया है.
वहीं, जब आरोपी ASI से इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि सॉरी, जिंदगी में पहली बार गलती हो गयी. हम कभी शराब को हाथ भी नहीं लगाते हैं. उसने बताया कि वह रात को एक बारात में शामिल होने चला गया था, वहीं पर कुछ लोगों ने उसे जबरदस्ती चढ़ा दी थी.