पटना: लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है. एग्जिट पोल के नतीजे के बाद सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है. वहीं इस बीच सीएम नीतीश कुमार आज यानी दो जून को दिल्ली पहुंचे हैं. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं उस लिहाज से सीएम नीतीश का यह दौरा अहम माना जा […]
पटना: लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है. एग्जिट पोल के नतीजे के बाद सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है. वहीं इस बीच सीएम नीतीश कुमार आज यानी दो जून को दिल्ली पहुंचे हैं. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं उस लिहाज से सीएम नीतीश का यह दौरा अहम माना जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार बीजेपी आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं.
वहीं इस बार का चुनाव पिछले चुनावों से बिल्कुल अलग है. इस बार इंडिया गठबंधन के तहत विपक्ष सयुक्त चुनाव लड़ रहा है. इसमें एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच काफी तकरार भी देखने को मिली है. लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की काफी चर्चा होती रही. बिहार के सीएम ने ही इंडिया गठबंधन की नींव रखी थी जिसकी पहली बैठक पटना में हुई थी. हालांकि सीएम नीतीश कुमार बाद में इंडिया गठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए थे. जिससे बिहार में इंडिया गठबंधन का समीकरण बदलता दिखा. अब सबकी नजर लोकसभा चुनाव के नतीजों पर टिकी हुई है.
आपको बता दें कि बिहार में सभी 7 चरणों में लोकसभा चुनाव हुए. वहीं उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. 4 जून को साफ हो जाएगा. उससे पहले बिहार की 40 सीटों के लिए अलग-अलग एग्जिट पोल एनडीए की बड़ी बढ़त दिखा रही है, लेकिन एनडीए के प्रदेश की सभी 40 सीटों पर जीत के दावे पर मुहर लगाते नहीं दिख रहे है. यह सिर्फ एग्जिट पोल एक अनुमान है. वहीं परिणाम का पता 4 जून को ही चल सकेगा.
7th Phase Voting: आखिरी चरण में 1 बजे तक 40% मतदान, हिमाचल में सबसे ज्यादा वोटिंग