Advertisement

बिहार: बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 68 परीक्षार्थी निष्कासित, सुपौल में पकड़े गए दो मुन्ना भाई

पटना। बिहार में बुधवार से विद्यालय परीक्षा समिति की 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा के पहले दिन 16 जिलों में कुल 68 विद्यार्थी निष्कासित किए गए। सबसे ज्यादा सीतामढ़ी और समस्तीपुर जिले में 9-9 छात्रों को निष्कासित किया गया। वहीं, सुपौल जिले में दूसरे छात्र के बदले परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई […]

Advertisement
बिहार: बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 68 परीक्षार्थी निष्कासित, सुपौल में पकड़े गए दो मुन्ना भाई
  • February 2, 2023 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार में बुधवार से विद्यालय परीक्षा समिति की 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा के पहले दिन 16 जिलों में कुल 68 विद्यार्थी निष्कासित किए गए। सबसे ज्यादा सीतामढ़ी और समस्तीपुर जिले में 9-9 छात्रों को निष्कासित किया गया। वहीं, सुपौल जिले में दूसरे छात्र के बदले परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई पकड़े गए। राजधानी पटना में भी गणित के पेपर के दौरान एक छात्र को निष्कासित किया गया।

बोर्ड अध्यक्ष का औचक निरीक्षण

परीक्षा के पहले दिन बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना के कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। बोर्ड अध्यक्ष ने जिन परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया उसमें गर्दनीबाग बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जेडी वीमेंस कॉलेज, कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय, शास्त्री नगर बालक स्कूल और शास्त्री नगर बालिका स्कूल आदि शामिल हैं। पटना जिले के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह सहित आला प्रशासनिक अधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।

बोर्ड परीक्षा का आज दूसरा दिन

बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आज दूसरा दिन है। आज प्रथम पाली में भौतिकी विषय का पेपर है। वहीं, दूसरी पाली में कला संकाय और वोकेशनल कोर्स के अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित होगी। प्रथम पाली के पेपर का समय 9:30 बजे से 12:45 तक और दूसरी पाली की परीक्षा का समय 1:45 से पांच बजे तक है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement