Bihar: मुजफ्फरपुर के नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने से मरने वालों की संख्या हुई 10, कई की हालत गंभीर

Boiler-explosion-in-factory बिहार. Boiler-explosion-in-factory बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार को एक दर्दनाक घटना हुई है. यहां जिले के बेला फेज-2 की नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि काफी सख्या में लोगों के घायल होने की खबर है. हादसा इतना भयानक था कि करीब 5 किलोमीटर तक इस हादसे की […]

Advertisement
Bihar: मुजफ्फरपुर के नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने से मरने वालों की संख्या हुई 10, कई की हालत गंभीर

Girish Chandra

  • December 26, 2021 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Boiler-explosion-in-factory

बिहार. Boiler-explosion-in-factory बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार को एक दर्दनाक घटना हुई है. यहां जिले के बेला फेज-2 की नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि काफी सख्या में लोगों के घायल होने की खबर है. हादसा इतना भयानक था कि करीब 5 किलोमीटर तक इस हादसे की गूंज लोगों को सुनाई दी. आवाज सुनते ही आस-पास के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को इस बारे में सूचना दी. पुलिस अधिकारियो का कहना है कि राहत और बचाव कार्य जारी है, घायलों और मृत लोगों का आकड़ा अभी बढ़ सकता है.

4-4 लाख मुआवजे का ऐलान

बिहार सरकार ने इस हादसे में मारे गए लोगो के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है. वहीँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुःख जाहिर किया है और जांच के लिए पटना से टीम भेजने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर सभी एंगल से जांच की जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

5 किलोमीटर तक सुनी गई धमाके की गूंज

नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि इस आवाज की गूंज 5 किलोमीटर तक लोगों ने सुनी। फैक्ट्री में धमाका होने की वजह से आस-पास के प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुँचा है. दमकल विभाग की 5 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है और 2 थानों की पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी है.

यह भी पढ़े;

Omicron Variant: कांग्रेस ने सरकार से पूछे 6 सवाल, सुरजेवाला ने मोदी को बताया तुगलक

 

Advertisement