बिहार में सोमवार शाम गोपालगंज जिले के एक क्षेत्र में जुलूस जा रहा था. जुलूस में एक ट्रैक्टर पर आर्केस्ट्रा चल रहा था. महिला डांसर डांस कर रहीं थीं. अचानक ट्रैक्टर पहले से झुकी हुई हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और ट्रैक्टर पर सवार सभी लोग बुरी तरह झुलस गए. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार शाम की है. गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर टोला रावा रक्ता से होकर अकटहा पोखरा के पास जुलूस जा रहा था. जुलूस में शामिल ट्रैक्टर पर आर्केस्ट्रा चल रहा था और महिला डांसर डांस कर रहीं थीं. ट्रैक्टर थोड़ा आगे बढ़ा ही था कि पहले से झुकी हुई हाइटेंशन तार की चपेट में आने से पूरे ट्रैक्टर में करंट दौड़ गया. ट्रैक्टर सवार सभी लोग बुरी तरह झुलस गए और पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर एक दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे. दो मृतकों की पहचान टोला निवासी जीतन यादव (35) और रवि पाल (22) के रूप में हुई है. महिला डांसर्स और अन्य मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. ग्रामीणों ने बताया कि जीतन और रवि मेला देखने के लिए गए थे. पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है. जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आर्केस्ट्रा संचालक के बारे में पता चला है. पुलिस उनसे पूछताछ करेगी.
#Bihar 5 people dead, 3 people critical after coming in contact with high tension wire in Gopalganj
— ANI (@ANI) November 20, 2017
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एक महिला डांसर की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, ऑर्केस्ट्रा में चार महिला डांसर, 6 पुरुष कलाकार और दो साउंड ऑपरेटर शामिल थे. हादसे के बाद से इलाके में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. पुलिस अन्य मृतकों की शिनाख्त की कोशिश कर रही है. जीतन और रवि की मौत से पूरा गांव सकते में है.