पटना: बिहार में जारी सियासी उठापटक के बीच ऐसी खबरें थीं कि कांग्रेस के करीब 10 विधायक भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं. इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेंद्र सिंह ने इन खबरों को खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं. सच तो ये है कि भाजपा के […]
पटना: बिहार में जारी सियासी उठापटक के बीच ऐसी खबरें थीं कि कांग्रेस के करीब 10 विधायक भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं. इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेंद्र सिंह ने इन खबरों को खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं. सच तो ये है कि भाजपा के ही 20 से ज्यादा विधायक मेरे संपर्क में हैं. अखिलेंद्र ने आगे कहा कि चुनाव के वक्त ऐसे सियासी घटनाक्रम होते रहते हैं. हम इनमें उलझने के बजाय अपना काम करते रहेंगे.
वहीं, बिहार के कांग्रेस नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भ्रम की स्थिति खत्म करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सत्ता में बैठे हुए लोगों को भ्रम की स्थिति खत्म कर देनी चाहिए और महागठबंधन को लेकर स्पष्टता लानी चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे लिए नीतीश कुमार जी अभी भी I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा हैं.
कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार अब जनता का भरोसा खो चुके हैं. इसके लिए वे और उनके फैसले पूरी तरह जिम्मेदार हैं. अब I.N.D.I.A गठबंधन जो विपक्ष के लोगों की उम्मीद है, उस पर खतरा मंडरा रहा है. इसके साथ ही कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ना चाहिए और बड़ी लड़ाई बैसाखियों के सहारे पर नहीं लड़ी जा सकती है.
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक 28 जनवरी को जेडीयू-बीजेपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. बताया जा रहा है कि जनता दल (यूनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी के साथ आने पर नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे, वहीं बीजेपी खेमे से दो उपमुख्यमंत्री होंगे. सुशील मोदी और रेणु देवी डिप्टी सीएम बनेंगी. उधर, विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराए जाने की संभावनाओं पर बिहार भाजपा के नेताओं ने समर्थन नहीं किया है. खबरों के मुताबिक़, बिहार में लोकसभा के साथ विधानसभा का चुनाव नहीं कराया जाएगा.
राजद- 79
बीजेपी- 78
जेडीयू- 45
कांग्रेस- 19
लेफ्ट- 16
हम- 4
एआईएमआईएम- 1
निर्दलीय- 1
बिहार: 5 कारण जिनकी वजह से फिर से पलटी मार रहे हैं नीतीश कुमार, पर्दे के पीछे की कहानी