Advertisement

Bihar: गोपालगंज में नीतीश का संदेश ‘शराब पियोगे तो मरोगे और बचोगे तो मिलेगी सजा’

Bihar News बिहार: CM Nitish Kumar बिहार के गोपालगंज में सीएम नीतीश कुमार ने समाज सुधार अभियान प्रोग्राम में शराब बंद कानून पर समाज को बड़ा संदेश दिया है. सीएम नीतीश ने कहा कि शराब का सेवन करना और इसका धंधा करना दोनों कानूनन अपराध है. उन्होंने आगे कहा कि शराब पियोगे तो मरोगे और […]

Advertisement
Bihar: गोपालगंज में नीतीश का संदेश ‘शराब पियोगे तो मरोगे और बचोगे तो मिलेगी सजा’
  • December 24, 2021 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bihar News

बिहार: CM Nitish Kumar बिहार के गोपालगंज में सीएम नीतीश कुमार ने समाज सुधार अभियान प्रोग्राम में शराब बंद कानून पर समाज को बड़ा संदेश दिया है. सीएम नीतीश ने कहा कि शराब का सेवन करना और इसका धंधा करना दोनों कानूनन अपराध है. उन्होंने आगे कहा कि शराब पियोगे तो मरोगे और बचोगे तो मिलेगी सजा.

शराबबंद कानून कब कैसे बना

नीतीश ने कहा कि 2015 की एक कार्यक्रम में अपनी बात रखने के लिए महिलाओं को बुलाए थे. उसके बाद से ही महिला दल ने आवाज उठाई कि शराब बंद हो.महिलाओं की बात सुनने के बाद मैंने कहा था कि चुनाव 3 महीने बाद होना है. अगर चुनाव में जीते तो शराबबंद कानून लागू करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि 20 नवम्बर को सरकार बनी और 26 नवंबर 2015 को शराबबंदी कानून लागू होने की योजना बनी. इसे कायम रखने के लिए लोगों में जागरूकता लाई जाए और शराबबंदी कानून लागू हो पाए.

ये भी पढ़ें :-

Tejasvi Yadav Wedding: साधू मामा से चल रहे विवाद के बीच, लोगों से मिलने पहुंचे तेजस्वी-राजश्री

Advantages and Disadvantages of Kantola

 

Tags

Advertisement