Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bigg Boss 17: हिंसा के कारण घर से बेघर हुए तहलका भाई ने इस घटना पर चुप्पी तोड़ी

Bigg Boss 17: हिंसा के कारण घर से बेघर हुए तहलका भाई ने इस घटना पर चुप्पी तोड़ी

मुंबई: ‘बिग बॉस 17’ अपनी शुरुआत से ही दर्शकों को भरपूर मनोरंजन कराते आया है. हालांकि शो में हर सीजन की तरह इस बार भी दोस्ती, प्यार और तकरार की झलक देखने को मिल रही है. बता दें कि दिन बीतने के साथ ही बहुत से रिश्ते टूटते, तो बहुत से नए रिश्ते बनते हुए […]

Advertisement
Bigg Boss 17: हिंसा के कारण घर से बेघर हुए तहलका भाई ने इस घटना पर चुप्पी तोड़ी
  • December 3, 2023 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: ‘बिग बॉस 17’ अपनी शुरुआत से ही दर्शकों को भरपूर मनोरंजन कराते आया है. हालांकि शो में हर सीजन की तरह इस बार भी दोस्ती, प्यार और तकरार की झलक देखने को मिल रही है. बता दें कि दिन बीतने के साथ ही बहुत से रिश्ते टूटते, तो बहुत से नए रिश्ते बनते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी कई दफा बिग-बॉस के एक बड़े नियम का उल्लंघन होता नजर आया है.

तहलका ने तोड़ी अपनी चुप्पी

bigg boss 17 tehelka prank sunny arya evicted from show due to physical  violence with abhishek kumar - Bigg Boss 17: अभिषेक से लड़कर बिग बॉस 17 से  बाहर हुए तहलका? लोग

प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तहलका भाई उर्फ सनी आर्य अपने चाहनेवाले का तब तक मनोरंजन कर रहे थे. जब तक उनकी आक्रामकता ने उनके खेल को बुरी तरह प्रभावित ना कर दे. बता दें की अभिषेक कुमार के साथ शारीरिक हिंसा कर घर के नियमों का उल्लंघन करने के कारण तहलका को ‘बिग बॉस 17’ से बाहर कर दिया गया, और सनी ने बिग-बॉस से बाहर आने के एक इंटरव्यू में इस घटना पर खुलकर बात की है कि सनी ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपना आपा खो दिया था और अभिषेक पर भड़क कर उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी थी.

बता दें कि सनी आर्य ने अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा कि वो आक्रामक व्यक्ति नहीं हैं. हालांकि सनी ने कहा कि ‘मैं गुस्से वाले बंदा नहीं हूं. मैंने किसी लड़की से आज तक कभी बदतमीजी नहीं की, मेरी किसी और के साथ भी कभी लड़ाई नहीं हुई है. किसी के साथ अगर लड़ाई हुई तो वो था अभिषेक’, दरअसल सनी ने दावा किया कि अभिषेक का उकसावा दूसरे स्तर पर है, और वो सिर्फ अपने भाई दोस्त अरुण महाशेट्टी का बचाव कर रहे थे.

Ranbir Kapoor: इन बॉलीवुड फिल्मों को रणबीर कपूर ने कर दिया था रिजेक्ट, जो रिलीज के बाद हुई सुपरहिट

Advertisement