नई दिल्ली : सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरिक्ष से वापसी का इंतज़ार काफी लंबा हो गया है .NASA की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर यान से 13 दिन के अंतरिक्ष मिशन पर गए थे.परंतु 2 महीने बाद भी उनकी वापसी नहीं हुई है.नासा दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से वापस लाने के लिए स्टारलाइनर के अलावा अन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है.
नासा ने बताया कि अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष से वापस लाने के लिए सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है.. मीडिया से बातचीत में, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि नासा ने जिन विकल्पों पर विचार किया है उनमें से एक विकल्प यह है दोनों को फरवरी 2025 तक अंतरिक्ष से वापस लाया जा सकेगा. दरअसल अगर इस विकल्प पर विचार किया जाता है.तो नासा स्टारलाइनर का इस्तेमाल न कर एलन मस्क की स्पेसएक्स के जरिए दोनों की वापसी सुनिश्चित करेगा.
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर विमान से अंतरिक्ष गए थे.,13 जून को दोनों को धरती पर वापस लौटना था, लेकिन स्टारलाइनर में आई तकनीकी खराबी के कारण यह मुमकिन नहीं हो पाया. हालांकि नासा के अधिकारी और इंजीनियर्स ने तकनीकी खामी को दूर करने की कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन 2 महीने बीतने के बावजूद सुनीता और बुच की वापसी अभी तक नहीं हो पाई हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…