सहारा निवेशकों के लिए बड़ा अपडेट, सरकार के फैसले पर लोगों को मिलेगा पैसा

नई दिल्ली: सहारा के मुखिया सुब्रत रॉय के निधन के बाद निवेशकों के मन में कई सारे सवाल उठ रहे हैं क्योंकि कंपनी में लाखों लोगों का पैसा रुका हुआ हैं. सबसे पहले लोगों के मन में यह सवाल आ रहे है कि अब उनका पैसा वापस मिलेगा या नहीं. ऐसे में एक रिपोर्ट सामने […]

Advertisement
सहारा निवेशकों के लिए बड़ा अपडेट, सरकार के फैसले पर लोगों को मिलेगा पैसा

Deonandan Mandal

  • November 21, 2023 3:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: सहारा के मुखिया सुब्रत रॉय के निधन के बाद निवेशकों के मन में कई सारे सवाल उठ रहे हैं क्योंकि कंपनी में लाखों लोगों का पैसा रुका हुआ हैं. सबसे पहले लोगों के मन में यह सवाल आ रहे है कि अब उनका पैसा वापस मिलेगा या नहीं. ऐसे में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि कंसोलिडेटेड फंड में सहारा के पैसों को ट्रांसफर करने में विचार कर रहा है।

कंसोलिडेटेड फड

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सहारा सेबी रिफंड खाते में दावा रहित फंड को कंसोलिडेटेड फंड में ट्रासफर करने पर विचार किया जा रहा है. वहीं इस मामले में सरकार की ओर से कानूनी सलाह भी ली जा रही है. ऐसे में आने वाले वक्त में यदि किसी निवेशक की ओर से फंड को लेकर दावा किया जाए तो उसको पैसे वापस लौटाए जा सके।

करोड़ों रुपयों की हुई थी वसूली

आपको बता दें कि सहारा ग्रुप से करीब 25 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक की वसूली की गई थी और इसके बाद मार्च तक लगभग 138 करोड़ रुपये ही लोगों को वापस किए गए थे. शेष पैसा सरकारी बैंक में जमा करया गया था. वहीं साल 2012 में सेबी के उस फैसलों को सही ठहराते हुए कोर्ट ने सभी निवेशकों का पैसा व्याज सहित लौटाने का आदेश दिया था. इसके बाद कोर्ट ने बाकी का फड सरकार के पास जमा करने की बात भी की थी।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement