November 8, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केजरीवाल सरकार का बड़ा कदम: दिवाली पर पटाखों पर बैन और ऑनलाइन बिक्री भी नहीं!
केजरीवाल सरकार का बड़ा कदम: दिवाली पर पटाखों पर बैन और ऑनलाइन बिक्री भी नहीं!

केजरीवाल सरकार का बड़ा कदम: दिवाली पर पटाखों पर बैन और ऑनलाइन बिक्री भी नहीं!

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : September 9, 2024, 8:57 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने दिवाली पर पटाखों के उपयोग को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। इस बार भी दिवाली पर पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यह कदम सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

पटाखों पर पूरी तरह से बैन

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी दी कि दिल्ली सरकार ने पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर पिछले साल की तरह इस बार भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही इस बार पटाखों की ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी रोक रहेगी। यह प्रतिबंध जनवरी 2025 तक लागू रहेगा।

विंटर एक्शन प्लान की तैयारी

गोपाल राय ने बताया कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक व्यापक विंटर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। इस प्लान के तहत 21 प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि इस प्लान को लेकर सभी संबंधित विभागों के साथ मीटिंग की गई है।

दिल्ली में सर्दियों की चुनौती

दिल्ली में हर साल सर्दियों के मौसम में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है, जिससे धुंध और स्वास्थ्य समस्याएं आम हो जाती हैं। लोगों को इस समय कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरकार हर साल प्रदूषण से निपटने के लिए विभिन्न उपाय करती है और इस बार भी पटाखों पर बैन लगाकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

कड़ी निगरानी और लागू करने की तैयारी

पटाखों पर बैन को कड़ाई से लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी (दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति) और राजस्व विभाग के साथ मिलकर एक कार्य योजना बनाई जाएगी। यह फैसला दिल्ली के निवासियों को स्वस्थ और सुरक्षित दिवाली मनाने में मदद करेगा और प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

 

ये भी पढ़ें:यूक्रेन के राजदूत ने पीएम मोदी की तारीफ में कह दी बड़ी बात, भारत बनेगा शांति का सुपरहीरो!

ये भी पढ़ें:राहुल की शादी फिक्स! इस दिग्गज कांग्रेसी नेता की बेटी बनेगी गांधी परिवार की बहू

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन