मौजूदा प्रधानमंत्री बनने जा रहे भूतपूर्व पीएम…जयराम रमेश का बड़ा बयान

नई दिल्ली: विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र यानी भारत में आज लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। देश की जनता का निर्णय सुबह 8 बजे से आना शुरू हो जाएगा। बता दें कि 542 लोकसभा सीटों पर हुए इस चुनाव में सत्ताधारी NDA गठबंधन और विपक्षी इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश का बड़ा बयान सामने आया है।

मौजूदा प्रधानमंत्री बनने जा रहे भूतपूर्व पीएम

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ये रुझान बताते हैं कि वर्तमान प्रधानमंत्री भूतपूर्व बनने जा रहे हैं। यह उनकी नैतिक और राजनीतिक हार है…ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि प्रधानमंत्री अपने ही निर्वाचन क्षेत्र से पिछड़ गए हों। वाराणसी के रुझान तो सिर्फ ट्रेलर हैं।

#WATCH | Delhi: Congress General Secretary in-charge Communications, Jairam Ramesh says, “These trends show that the present (PM) is going to become former. This is his moral and political defeat…It has never happened before that the Prime Minister trails from his own… pic.twitter.com/LPxTE6SbtW

— ANI (@ANI) June 4, 2024

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र यानी भारत में आज आम चुनाव में मतों की गणना हो रही है। देश की जनता का फैसला सुबह 8 बजे से आना शुरू हो गया है। बता दें कि 543 सीटों लोकसभा सीटों पर हुए इस चुनाव में शुरूआत रूझानों के मुताबिक सत्ताधारी गठबंधन NDA और विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है।

INDIA और BJP के बीच कांटे की टक्कर, अजय राय ने कही बड़ी बात

Tags

Breaking Election Result 2024Election Counting UpdateIndia Election Result 2024Jairam Rameshlok sabha election 2024 resultLoksabha Election Result 2024 LiveToday Loksabha Election Result 2024लोकसभा चुनाव परिणाम 2024लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 Live Update
विज्ञापन