Inkhabar logo
Google News
धार भोजशाला में हिन्दू मंदिर के साक्ष्य पर ITV के सर्वे में बड़ा खुलासा

धार भोजशाला में हिन्दू मंदिर के साक्ष्य पर ITV के सर्वे में बड़ा खुलासा

भोपाल: मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला परिसर से कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जो इसे मस्जिद नहीं बल्कि मंदिर होने का दावा करते हैं. इस संबंध में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने सोमवार को अपनी 2000 पेज की सर्वे रिपोर्ट मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जमा कर दी है. हिंदू पक्ष के वकील की तरफ से दावा किया गया है कि सर्वे के दौरान कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जो साबित करते हैं कि यहां मंदिर था. अब इस मामले में 22 जुलाई 2024 को सुनवाई होगी, लेकिन इन सब के बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें चार सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौकाने वाला आया है.

Q. धार भोजशाला में हिन्दू मंदिर के सबूत वाली ASI रिपोर्ट के बाद क्या विवाद ख़त्म होगा?

हाँ- 72.00%
नहीं- 25.00%
कह नहीं सकते- 3.00%

Q.क्या मुस्लिम पक्ष को अब धार भोजशाला पर अपना दावा छोड़ देना चाहिए?

हाँ- 80.00%
नहीं- 16.00%
कह नहीं सकते- 4.00%

Q. भोजशाला की सर्वे रिपोर्ट में मंदिर साबित करने वाला सबसे बड़ा सबूत क्या मानते हैं?

देवी-देवताओं की प्रतिमा- 47.00%
शिलालेख पर संस्कृत के श्लोक- 12.00%
सनातनी प्रतीकों वाले पत्थर- 31.00%
कह नहीं सकते- 10.00%

Q. ज्ञानवापी और भोजशाला जैसे धार्मिक ढाँचों के विवादों का ख़ात्मा क्या केवल अदालत से ही संभव हैं?

हाँ- 85.00%
नहीं- 12.00%
कह नहीं सकते- 3.00%

यह भी पढ़ें-

कैसे होती है महंगाई दर की गणना, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और थोक मूल्य सूचकांक में अंतर समझें

Tags

ASI Report Dhar Bhojshalaasi survey reportbhojshalaBhojshala ASI Surveydhar bhojshaladhar bhojshala asi surveydhar bhojshala newsdhar bhojshala news in hindihindu mandir in dhar bhojshalahindu symbolindore high courtStatues of 94 Hindu Gods and Goddesses
विज्ञापन