बड़ा खुलासा! साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने ऐसी रची बाबा सिद्दीकी के हत्या की साज़िश

मुंबई/नई दिल्ली: NCP (अजित गुट) के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस बीच हत्याकांड के करीब 15 घंटे बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ले ली है. लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट कर इस हत्या की जिम्मेदारी […]

Advertisement
बड़ा खुलासा! साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने ऐसी रची बाबा सिद्दीकी के हत्या की साज़िश

Yashika Jandwani

  • October 13, 2024 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई/नई दिल्ली: NCP (अजित गुट) के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस बीच हत्याकांड के करीब 15 घंटे बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ले ली है. लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली है.

जांच में भी स्पष्ट हुईं चीजें

उधर, पुलिस की जांच और पूछताछ में भी ये लगभग कंफर्म हो गया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोग शामिल हैं. मुंबई पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने ये बात कबूली है कि वे लोग (आरोपी) पंजाब की एक जेल में कैद थे, वहीं उनकी मुलाकात बिश्नोई गैंग के एक सदस्य से हुई थी. बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए यहीं पर आरोपियों को करीब ढाई लाख रुपये की सुपारी मिली थी.

Lawrence Bishnoi plan a Murder of Baba Siddique?

लॉरेंस बिश्नोई से मिले निर्देश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से निर्देश मिलने के बाद आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम दे दिया. सिद्दीकी शनिवार रात बांद्रा के खेर नगर में अपने विधायक बेटे जीशान के दफ्तर से लौट रहे थे. इस दौरान ऑफिस के बाहर ही 3 बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गोलीबारी में बाबा सिद्दीकी को 3 गोलियां लगीं, जिसमें दो गोली उनके पेट में और एक गोली सीने में लगी.

ये भी पढ़ें: अब सलमान भी मारा जाएगा! बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद लॉरेंस गैंग ने भाईजान को धमकाया

Advertisement