नोएडा/नई दिल्ली: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को कोबरा कांड मामले में जमानत मिल गई है. एल्विश को मामले में गिरफ्तारी के छठवें दिन जमानत मिली है. वे 17 मार्च से जेल में बंद थे. बताया जा रहा है कि 50 हजार के रूपये के बेल बॉन्ड पर उन्हें जमानत मिली है. मालूम हो कि एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने कोबरा कांड मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद एल्विश को कोर्ट में पेश किया था, जहां अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
बता दें कि एल्विश यादव की बीते रविवार को गिरफ्तारी हुई थी, इसके बाद अगले दिन यानी सोमवार को उन्हें गौतमबुद्ध नगर कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही वकीलों ने हड़ताल शुरू कर दी थी. फिर लंबी हड़ताल के बाद आज यानी शुक्रवार को मामले की सुनवाई हुई, जिसमें एल्विश को जमानत मिल गई है.
मालूम हो कि कल, 21 मार्च को पुलिस ने एल्विश के वकील की शिकायत के बाद उन पर लगे एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985) को हटा दिया था. पुलिस ने कहा कि उन्होंने गलती से यूट्यूबर पर NDPS एक्ट लगा दिया था, जिसे अब सुधार लिया गया है. बता दें कि इस एक्ट में जमानत मिलना मुश्किल होता है. गौरतलब है कि पुलिस ने यह भी कहा था कि एल्विश भौकाल और अपना दबदबा दिखाने के लिए सांपों के जहर की सप्लाई करता था.
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…