मानहानि मामले में राहुल गांधी को HC से बड़ी राहत, इस दिन होगी अगली सुनवाई

पटना: एक बार फिर मानहानि मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी को पटना हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. मोदी सरनेम मामले में मंगलवार को हुई सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने MP-MLA कोर्ट के आदेश पर लगी रोक के आदेश को आगे जारी रखने की बात कही गई […]

Advertisement
मानहानि मामले में राहुल गांधी को HC से बड़ी राहत, इस दिन होगी अगली सुनवाई

Riya Kumari

  • July 4, 2023 8:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना: एक बार फिर मानहानि मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी को पटना हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. मोदी सरनेम मामले में मंगलवार को हुई सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने MP-MLA कोर्ट के आदेश पर लगी रोक के आदेश को आगे जारी रखने की बात कही गई है. अब मोदी सरनेम मामले में अगली सुनवाई 16 अगस्त को होगी.

पूरा मामला समझिए

गौरतलब है कि भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ साल 2019 में मानहानि का मुकदमा दर्ज़ करवाया था. इस मामले में स सुशील मोदी का आरोप था कि कांग्रेस नेता ने मोदी सरनेम को लेकर अपमानजनक बयान दिया है जिससे पूरे समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है. याचिकाकर्ता ने कोर्ट से राहुल गांधी को गिरफ्तार करने की मांग की थी जिसके बाद MP-MLA कोर्ट ने उन्हें हाजिर होने का आदेश दिया था. इस आदेश के खिलाफ राहुल गांधी के वकील ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की जिसपर 24 अप्रैल को भी सुनवाई हुई थी.

तीसरी बार बढ़ी तारीख

24 अप्रैल को MP-MLA कोर्ट के आदेश पर जस्टिस संदीप कुमार की अदालत ने स्टे लगा दिया था. उस समय 15 मई सुनवाई की तारीख बढ़ा दी गई थी. इसके बाद 15 मई को सुनवाई की तारीख आगे बढ़ाकर 4 जुलाई यानी आज कर दी गई थी. एक बार फिर इस मामले में राहुल गांधी को राहत मिली है जहां मामले की अगली सुनवाई 16 अगस्त को करवाने का आदेश दिया गया है.

मिल चुकी है सजा

दरअसल बीते दिनों राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में दोषी करार किए जाने के बाद दो साल की सजा सुनाई थी. इसी सजा के मद्देनज़र उनसे संसदीय सदस्यता छीन ली गई थी. लोकसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित होने के बाद राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने राजनयिक पासपोर्ट सरेंडर कर दिया था.

Advertisement