Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 100 रूपये किलो तक पहुँच गया था टमाटर, अब इतने सस्ते में मिल रहा

100 रूपये किलो तक पहुँच गया था टमाटर, अब इतने सस्ते में मिल रहा

नई दिल्ली, देश में इस समय लोगों को सड़क से लेकर रसोई तक महंगाई की मार पड़ी है. खाद्ध पदार्थों के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी ने आम आदमी के पूरे बजट को बिगाड़ दिया है, लेकिन अब आम आदमी के लिए एक राहत भरी खबर आई है. दरअसल, महीनेभर में ही टमाटर के दाम में […]

Advertisement
Tomato price drops
  • July 14, 2022 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, देश में इस समय लोगों को सड़क से लेकर रसोई तक महंगाई की मार पड़ी है. खाद्ध पदार्थों के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी ने आम आदमी के पूरे बजट को बिगाड़ दिया है, लेकिन अब आम आदमी के लिए एक राहत भरी खबर आई है. दरअसल, महीनेभर में ही टमाटर के दाम में 60 फीसदी तक की गिरावट आई है, जून में कई शहरों में यह 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा था,लेकिन अब इसके दाम बहुत कम हो गए हैं.

जब 100 रुपये किलो थी टमाटर की कीमत

आमतौर पर हर रसोई में सब्जी बनाने में आलू और टमाटर का इस्तेमाल तो होता ही है, लेकिन बीते दिनों टमाटर के दाम में आई जोरदार तेजी के कारण ये लोगों की रसोई से बिल्कुल गायब ही हो गया था और इसका कारण ये था कि टमाटर की कीमत हर दिन आसमान छू रही थी. जून में तो यह कई शहरों में 100 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बाजारों में बिका था. हालांकि, सरकार की ओर से अब जो आंकड़े पेश किए गए हैं, वो आम आदमी को राहत देने वाले हैं.

40 रुपये किलो पर आया भाव

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, टमाटर के दाम में इस महीने 60 फीसदी तक की गिरावट आई है और अब इसकी कीमत 100 रुपये से घटकर 40 रुपये प्रति किलो हो गई है. जून में टमाटर के भाव में 158.78 फीसदी का उछाल आया था, लेकिन जुलाई में कीमत लगातार कम होने से अब फिर से टमाटर आपकी रसोई और खाने की थाली में पहुँचने वाला है.

टमाटर के उत्पादन में आई तेजी

एशिया में सबसे बड़ी आजादपुर मंडी के टमाटर व्यापारी संघ के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने कहा कि बीते महीने देश भर में टमाटर के दाम बढ़े, वहीं जून में भीषण गर्मी से इसकी फसल पर असर पड़ा था, लेकिन, अब बारिश होने से इसके उत्पादन में तेजी आई है और टमाटर सस्ता होने लगा है.

 

पाक के जासूस पत्रकार पर बवाल, हामिद अंसारी ने कहा- मैंने न बुलाया ना ही कभी…

Advertisement