AAP नेता संजय सिंह को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली सांसदी की शपथ लेने की इजाजत

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें राज्यसभा सांसद पद की शपथ लेने की इजाजत दे दी है. इसके बाद अब संजय सिंह 5 फरवरी को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेंगे. कोर्ट ने जेल अधिकारियों को सुबह 10 बजे […]

Advertisement
AAP नेता संजय सिंह को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली सांसदी की शपथ लेने की इजाजत

Vaibhav Mishra

  • February 3, 2024 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें राज्यसभा सांसद पद की शपथ लेने की इजाजत दे दी है. इसके बाद अब संजय सिंह 5 फरवरी को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेंगे. कोर्ट ने जेल अधिकारियों को सुबह 10 बजे तक संजय सिंह को संसद ले जाने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले साल 4 अक्टूबर में संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. बता दें कि संजय पिछले महीने दूसरे कार्यकाल के लिए दिल्ली से राज्यसभा सदस्य के लिए निर्विरोध चुने गए थे.

चार महीने से जेल में बंद

दिल्ली में कथित शराब घोटाले के केस में आप नेता संजय सिंह पिछले चार महीनों से तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनको प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. ईडी ने संजय सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण और इसके कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इससे शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं तथा खुदरा विक्रेताओं को धन का लाभ हुआ था.

 

Advertisement