नई दिल्ली. दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले दिल्ली नोएडा डायरेक्ट फ्लाइवे यानी डीएनडी रोड पर टोल वसूली पर अक्टूबर, 2016 से लगी रोक जारी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने अभी टोल कंपनी नोएडा टोल ब्रिज कंपनी को कोई राहत देने से इनकार करते हुए 21 अगस्त को मामले की अगली सुनवाई रखी है जब कंपनी को आयकर विभाग के हलफनामे का जवाब देना है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा रेसीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन फेडरेशन की जनहित याचिका पर ये मानते हुए टोल वसूली बंद कर दिया था कि कंपनी ने लागत वसूली कर ली है.
कंपनी हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई थी और उसका कहना है कि रोड बनाने पर जो खर्च हुआ है उसकी अभी तक वसूली नहीं हो पाई है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई में कंपनी से कहा है कि आयकर विभाग ने जो अर्जी दाखिल की है, आप उसका जवाब दीजिए. मामले पर अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी.
दरअसल इनकम टैक्स विभाग का कहना है कि कंपनी के ऊपर टैक्स बकाया है फिर भी वह टैक्स नहीं दे रही. जबकि कंपनी का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद से हम टैक्स वसूल नहीं कर पा रहे हैं. पिछली सुनवाई में टोल कंपनी समेत सभी पक्षकारों को सीएजी की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए थे. तब कोर्ट ने कहा था कि इस रिपोर्ट के सील बंद रहने का हमें कोई कारण दिखाई नहीं पड़ता.
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएनडी पर टोल वसूली को बंद कर दिया था. टोल कंपनी की तरफ से पक्ष रख रहे मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में कहा कि हर रोज लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है. मामले के लंबित होने से कंपनी को नुकसान उठाना पड़ रहा है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि सीएजी को कंपनी के खातों की जांच रिपोर्ट दाखिल करनी चाहिए. जांच के बाद सीएजी ने सीलबंद रिपोर्ट कोर्ट में दी थी.
DND टोल टैक्स वसूली पर अभी रोक जारी रहेगी : SC
लाजपत नगर फ्लाईओवर की मरम्मत शुरू, आश्रम चौक पर 14 जनवरी तक भयानक जाम से बचना है तो ये रूट लें
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…