नेपाल में बड़ा विमान हादसा, यति एयरलाइंस का विमान क्रैश, अब तक 30 शव निकाले गए

नई दिल्ली। नेपाल के पोखरा में बड़ा विमान हादसा हुआ है। पोखरा इंटरनेशलन एयरपोर्ट पर 72 सीटों वाला एक यात्री विमान क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि पहाड़ी से टकराकर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। यति एयरलाइंस के इस विमान में 68 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे। फिलहाल बचाव कार्य जारी है। एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। नेपाल पुलिस ने बताया है कि अब तक 30 शव निकाले गए हैं।

पहाड़ी से टकराया विमान

नेपाली मीडिया के अनुसार खराब मौसम के बीच पोखरा इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर लैंडिग करते समय विमान दुर्घटना का शिकार हुआ है। बता दें कि पोखरा हवाई अड़्डे का पूरा इलाका पहाड़ियों से घिरा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विमान पहाड़ी से टकराकर क्रैश हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

Nepal Aircraft CrashNepal Breaking NewsNepal Kathmandu Plane CrashNepal plane crashNepal plane crash death tollNepal Pokhara Plane CrashNepal Yeti Airline Plane Crashplane accident in Nepalनेपाल काठमांडू विमान दुर्घटनानेपाल पोखरा विमान दुर्घटनानेपाल प्लेन दुर्घटनानेपाल ब्रेकिंग न्यूजनेपाल यति एयरलाइन विमान दुर्घटनानेपाल विमान दुर्घटनानेपाल विमान दुर्घटना मरने वालों की संख्या
विज्ञापन