अयोध्या में 19 से 21 जुलाई तक RSS की बड़ी बैठक, संघ प्रमुख भागवत समेत 42 नेता होंगे शामिल

अयोध्या/लखनऊ। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने उत्तर प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. इस बीच अयोध्या में 19, 20 और 21 जुली को संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल की बैठक होने जा रही है. तीन दिनों तक चलते वाली इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत आरएसएस से जुड़े तमाम संगठनों के करीब 42 नेता शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक अयोध्या में बने RSS के नए दफ्तर साकेत निलयम में यह बैठक होगी.

लखनऊ पहुंचे दत्तात्रेय होसबाले

मोहन भागवत के दौरे से पहले आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले लखनऊ पहुंच चुके हैं. आज से लखनऊ में संघ की बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है. होसबाले सबसे पहले पूर्वी क्षेत्र के प्रचारकों के साथ चर्चा करेंगे. इसके साथ ही वह योजना विभाग प्रचारकों और नगर प्रचारकों के साथ मीटिंग करेंगे और अब तक हुए काम काज की रिपोर्ट लेंगे. इसके अलावा होसबाले अगले तीन दिनों तक पूर्वी क्षेत्र के अवध, काशी, कानपुर और गोरक्ष के प्रांत, विभाग और जिला प्रचारकों की बैठकों में भी शामिल होंगे.

शताब्दी वर्ष मनाने को तैयार संघ

बता दें कि, राष्ट्रीय स्वंय संघ की स्थापना 1925 में हुई थी. अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मनाने के लिए संघ पूरी तरह तैयार है. संघ के पदाधिकारियों के बीच सक्रियता बढ़ गई है. बीते दिनों हरियाणा में हुई संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के बैठक के बाद कई प्रचारकों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया गया है. साथ ही नए लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं. बताया जा रहा है कि संघ का जोर अब शाखा विस्तार पर है. इसी सिलसिले में अयोध्या से लेकर लखनऊ तक बैठकें की जा रही है.

हरिद्वार में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत, ‘सनातन धर्म को किसी प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं’

Tags

2024 lok sabha chunavAyodhyalok sabha electionLok sabha election 2024lok sabha election newslok sabha election updatemohan bhagwan in ayodhyaRSSrss chief mohan bhagwatsangh chief mohan bhagwat
विज्ञापन