लोकसभा चुनाव को लेकर PM मोदी की प्रधानमंत्री आवास पर बड़ी बैठक, शाह-नड्डा मौजूद

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर भाजपा की एक बड़ी बैठक हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत कई केंद्रीय मंत्री और बड़े नेता मौजूद हैं. चुनाव प्रचार के लिए बनाई […]

Advertisement
लोकसभा चुनाव को लेकर PM मोदी की प्रधानमंत्री आवास पर बड़ी बैठक, शाह-नड्डा मौजूद

Vaibhav Mishra

  • April 1, 2024 6:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर भाजपा की एक बड़ी बैठक हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत कई केंद्रीय मंत्री और बड़े नेता मौजूद हैं.

चुनाव प्रचार के लिए बनाई जा रही रणनीति

बताया जा रहा है कि पीएम आवास पर हो रही बीजेपी शीर्ष नेतृत्व की इस अहम बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी पार्टी नेताओं से चुनाव प्रचार और कैंपेन की तैयारियों को लेकर चर्चा कर रहे हैं. पीएम मीटिंग में भाजपा नेताओं और मंत्रियों को लेकर चुनाव के मद्देनदर कई निर्देश दे सकते हैं.

मेनिफेस्टो बनाने के लिए गठित हुई कमेटी

इससे पहले 30 मार्च को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मेनिफेस्टो कमेटी गठित कर दी. इस कमेटी में कुल 27 सदस्य हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कमेटी का संयोजक बनाया गया है. इसके साथ ही पीयूष गोयल सह संयोजक बनाए गए हैं. कमेटी में 4 राज्यों के सीएम समेत 27 मेंबर हैं

यह भी पढ़ें-

Electoral Bonds पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- इसका विरोध करने वाले पछताएंगे

Advertisement