केंद्र सरकार ने DAP पर अतिरिक्त सब्सिडी देने का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक ये फैसला लिया गया.
नई दिल्ली। नए साल के मौके पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने डाय-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) पर अतिरिक्त सब्सिडी देने का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक ये फैसला लिया गया।
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने साल के पहले दिन किसानों के लिए और भी बड़े फैसले किए हैं। सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना को साल 2025-26 तक जारी रखने को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।
इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कृषि जगत में इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को विस्तार देने के लिए करीब 830 करोड़ रुपए के बजट को भी मंजूरी प्रदान की गई है।
बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछली कैबिनेट बैठक में नारियल के किसानों को बड़ा तोहफा दिया था। सरकार ने मिलिंग खोपरा की एमएसपी में वृद्धि को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी थी।
केंद्रीय सूचना और प्रशासरण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने मिलिंग खोपरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 11,582 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्रतिबद्धता किसानों के जीवन को बेहतर बनाने की है।
कांग्रेस बोली- मोदी सरकार ने अंतिम संस्कार में किया मनमोहन सिंह का अपमान, दिए 9 सबूत!