मोदी सरकार 3.0 की दूसरी कैबिनेट बैठक में किसानों को बड़ी सौगात, 14 फसलों पर बढ़ी MSP

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 की बुधवार (19 जून) को दूसरी कैबिनेट बैठक हुई. इस दौरान 5 बड़े फैसले लिए गए. इस बीच मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है. केंद्र सरकार ने 14 फसलों पर एमएसपी बढ़ा दिया है. बता दें कि अब धान का नया एमएसपी 2300 रुपये होगा. केंद्रीय […]

Advertisement
मोदी सरकार 3.0 की दूसरी कैबिनेट बैठक में किसानों को बड़ी सौगात, 14 फसलों पर बढ़ी MSP

Vaibhav Mishra

  • June 19, 2024 8:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 की बुधवार (19 जून) को दूसरी कैबिनेट बैठक हुई. इस दौरान 5 बड़े फैसले लिए गए. इस बीच मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है. केंद्र सरकार ने 14 फसलों पर एमएसपी बढ़ा दिया है. बता दें कि अब धान का नया एमएसपी 2300 रुपये होगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा?

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक के बारे में बताया कि कैबिनेट में किसानों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट मीटिंग में खरीफ की 14 फसलों पर एमएसपी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. वैष्णव ने कहा कि अब धान का नया एमएसपी 2,300 रुपये होगा, जो पिछले MSP से 117 रुपये ज्यादा है. वहीं, कपास का नया एमएसपी 7,121 रुपये होगा. कपास की दूसरी किस्म के लिए नया एमएसपी 7,521 रुपये होगा, जो पहले वाली MSP से 501 रुपये ज्यादा है.

किसान PM मोदी की हमेशा प्राथमिकता

अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से किसानों को प्राथमिकता देते हैं. मोदी सरकार ने अपने नये कार्यकाल में किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि किसानों को मोदी सरकार के आज के फैसले से एमएसपी के तौर पर करीब 2 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे. यह पिछले सीजन से मिलने वाले रुपये से 35,000 करोड़ रुपये अधिक हैं.

यह भी पढ़ें-

PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी ने जारी की 17वीं किस्त

Advertisement