जम्मू। पुंछ में हुए आतंकी हमले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। आतंकियों को पनाह देने वाले आरोपी नासिर अहमद को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में इसने बताया है कि ये पिछले तीन महीने से आतंकियों को अपने घर में पनाह दे रहा था। आरोपी नासिर से पूछताछ कर रही […]
जम्मू। पुंछ में हुए आतंकी हमले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। आतंकियों को पनाह देने वाले आरोपी नासिर अहमद को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में इसने बताया है कि ये पिछले तीन महीने से आतंकियों को अपने घर में पनाह दे रहा था।
ऐसा कहा जा रहा है कि पुंछ आतंकी हमले को 5 दहशतगर्गों ने अंजाम दिया है। इसमें से 3 विदेशी, जबकि 2 के स्थानीय होने की खबर सामने आई है। जब पुलिस द्वारा आतंकियों को पनाह देने वाले आरोपी नासिर से पूछताछ की गई, तो पता चला है कि वो पिछले 3 महीने से आतंकियों को अपने घर में पनाह दे रहा था।
बता दें कि पिछले गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे। जहां बारिश का फायदा उठाते हुए आतंकियों ने सेना के ट्रक पर हमला कर दिया। इस कायराना हमले में ना केवल पांच जवान शहादत को प्राप्त हो गए बल्कि उनके पीछे छूट गए पांच परिवारों में भी मातम छा गया है। जवानों के कुछ समझ पाने से पहले ही घात लगाए आतंकियों ने ग्रेनेड से उनके ट्रक को निशाना बनाया और फिर अंधाधुंध फायरिंग कर दी इस कायराना हरकत के बाद से भारतीय सेना पुंछ इलाके में सक्रिय हो गई है।